27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

राइजिंग लाइन क्षतिग्रसत, पन्द्रह गांव प्यासे

-जेसीबी से हो गई पाइप लाइन क्षतिग्रस्त

Google source verification

बस्सी @ पत्रिका. बस्सी इलाके में विद्युत निगम की ओर से जेसीबी से मरम्मत करते वक्त गढ़ गांव में बीसलपुर परियोजना की 200 एमएम की राइजिंग पाइप लाइन टूटने से तीन उच्च जलाशयों के पन्द्रह गांवों में पांच दिन से पानी नहीं आ रहा है। इससे ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। लोगों को मोल पानी खरीदना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार विद्युत निगम की ओर से गढ़ गांव में जेसीबी से मरम्मत के दौरान बीसलपुर परियोजना के पम्प 3 की 200 एमएम राइजिंग पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे ग्राम पंचायत गढ़, लालगढ़ व टोडाभाटा के उच्च जलाशयों में पानी नहीं पहुंचा।


इन गांवों में नहीं पहुंचा पानी
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गढ़ के गढ व चपडि़या गांव में पानी नहीं पहुंचा। इसी प्रकार टोडाभाटा उच्च जलाशय के अधीन आने वाले चारणवास, टोडाभाटा, ढिंढोल, गढ मीना व चोरवाड़ा गांव में नलों में पानी नहीं पहुंचा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत किशनपुरा के किशनपुरा, हाथीपुरा, मंदूरपुरा, पृत्थीपुरा, रामसर,धोली व दूधली में पानी नहीं पहुंचा। इन गांवों के हजारों नल कनेक्शनों में पानी नहीं पहुंच पाया।