
ब्यूटी एक्सपर्टीज से चहेती इनफ्लुएंसर बनी रितु पमनानी
जयपुर। ब्यूटी को अगर बेहतरीन ढंग से पेश किया जाए तो उसे लोग बहुत पसंद करते हैं। आज के समय में सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म लोगों तक ब्यूटी (Beauty tips) की पहुंच को अधिक से अधिक बढ़ाने में बहुत मदद कर रहे हैं और इसीलिए कई बड़े ब्रांड्स की नजर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर पर होती है उन्हीं में से लोक हैं रितु पमनानी (Ritu Pamnani)।
सोशल मीडिया पर रितु पमनानी अपनी फैशन ब्यूटी (fashion tips) और हेल्दी लाइफ़स्टाइल जीने वाली एक पर्सनैलिटी के रूप में जानी जाती है। उन्होंने एनएआरएस, पैंटीन, गेस, एच एंड एम, मैंगो, प्यूमा, तनिष्क, फिला, मैक, रिवॉल्व, आदि जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ सफलतापूर्वक काम किया है। रितु ने दुनिया भर के प्रसिद्ध कलाकारों और अन्य डिजिटल रचनाकारों के साथ काम किया।
सही ट्रिक के साथ पा सकते हैं बेहतर अवसर
रितु (Ritu Pamnani) ने बताया कि सोशल मीडिया गेम खेलना एक कठिन लड़ाई है। लेकिन सही प्लानिंग और टाइम पर असेसमेंट के साथ, आप उन ब्रांड्स को पा सकते हैं जिनके साथ आप काम करना चाहते हैं। ब्रांड आप पर नजर रख रहे हैं और आपको उनके हर पल के लायक होना चाहिए। बेहतरीन कंटेंट बनाने और अधिक लोगों तक पहुंचने के अपने डेडिकेशन को देखते हुए, रितु पमनानी ने अपनी जुड़वां बहन रिंकी पमनानी के साथ कॉस्मोपॉलिटन के फ्रंट कवर पर भी जगह बनाई।
कंटेंट अच्छा हो तो छुई जा सकती हैं नई ऊंचाइयां
रितु कहती हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक ऐसी जगह है जहां पर लोग अपनी काबिलियत अन्य लोगों को दिखा सकते है, साथ ही अपने फैंस के दिलों में जगह बनाते हुए नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं।
Published on:
20 May 2022 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
