
अजीतगढ़। अजीतगढ़ थाना इलाके में आज विवाह समारोह में कैटरिंग कार्य के लिए जा रहे हैं लोगों से भरी एक पिकअप का भामलड़ा जोहड़ा के पास टायर फटने से पलट गई।

हादसे में केटरिंग का सामान सड़क पर बिखर गया तथा पिकअप में सवार करीब एक दर्जन लोग नीचे दब गए। घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर आए तथा पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर अजीतगढ़ थाना प्रभारी हिम्मतसिंह मय जाप्ता तत्काल मौके पर पहुंचकर पिकअप में दबे सभी घायलों को बाहर निकालकर अजीतगढ़ के बाबा नारायणदास अस्पताल में भर्ती करवाया।

चिकित्सकों ने घायलों का उपचार कर गंभीर घायल झुंझनूं निवासी अजीत तंवर, बीकानेर निकासी प्रेमसुख, आगरा निवासी दौलत राम, जोधपुर निवासी रामेश्वर, भंवर को जयपुर रैफर कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल जोधपुर, झारखंड, झुंझुनूं के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सभी लोग विवाह समारोह में कटिंग का कार्य करते हैं।

बुधवार को झुंझुनूं केटरिंग का कार्य कर शाहपुरा एक जलवा कार्यक्रम में कैटरिंग के कार्य के लिए जा रहे थे।

भामलड़ा जोहड़ा के पास ढाणी कोकवाली में पिकअप का टायर फटने से हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों का उपचार करवाकर पिकप को थाने में खड़ा करवाया गया है।

हादसे में सलामपुर झुंझुनू निवासी अजीज तंवर, शोकाना बीकानेर निवासी प्रेमसुख, जोधपुर निवासी भंवर, आगरा निवासी दौलत, झारखंड निवासी सुखाराम, अनिल, जोधपुर निवासी सीताराम, जोधपुर निवासी रामेश्वर, उत्तर प्रदेश निवासी सोनू, झुंझुनू निवासी पिंटू, झारखंड निवासी अनिल घायल हो गए।