28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रोला-कार में टक्कर, मां-बेटे व पुत्रवधू की मौत

राजमार्ग पर हादसा, यातायात रहा बाधित

2 min read
Google source verification
 Road Accident, Three Passengers Death

ट्रोला-कार में टक्कर, मां-बेटे व पुत्रवधू की मौत

कोटपूतली. जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर सोमवार को ट्रोले व बोलेरो कार में टक्कर मां-बेटे व पुत्रवधू की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कार में सवार धेलास थाना बहरोड़ निवासी एक परिवार के लोग बहरोड़ से जयपुर की तरफ जा रहे थे। रास्ते में कार की आगे चल रहे ट्रोले से टक्कर हो गई। इससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इसमें सवार बनारसी देवी (65) पत्नी मातादीन गुर्जर, उसका पुत्र धर्मपाल (42) की मौके पर ही मौत हो गई। पुत्रवधू लाली गुर्जर (40) को उपचार के लिए गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया, लेकिन जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पनियाला पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए। दुर्घटना के बाद ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया। राजमार्ग पर कुछ देर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सडक़ से हटवा कर यातायात सुचारू करवाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामस्वरूप शर्मा व थाना प्रभारी पवन कुमार अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

बहड़ोदा पुलिया की दीवार से टकराई कार
आंतेला. जयपुर-दिल्ली राजमार्ग स्थित बहड़ोदा पुलिया पर सोमवार सुबह एक कार दीवार से टकरा गई। हादसे में चालक व उसका साथी तो सुरक्षित बच गए, लेकिन कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटनाग्रस्त कार पुलिया के बीच खड़ी रहने से जाम लग गया। बागावास अहिरान चौकी पुलिस के सतपाल सिंह ने बताया कि चालक विशाल सोनी और उसका साथी जयपुर से कार में सवार होकर बहरोड़ जा रहे थे। सुबह करीब 9 बजे बहड़ोदा पुलिया की दीवार से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस व रूट पेट्रोलिंग कर्मियों ने क्रेन से कार को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।

road accident , Three Passengers Death" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/18/sh1906ca_2975398-m.jpg">

कोटा स्टोन से भरा ट्रक पलटा, चालक घायल
शाहपुरा. जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे पर घासीपुरा के पास सर्विस रोड पर कोटा स्टोन से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक बूंदी निवासी शिवराज मीणा घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं कोटा स्टोन टूट गया। पुलिस ने घायल चालक को शाहपुरा अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि कोटा स्टोन से भरा ट्रक शाहपुरा की तरफ जा रहा था। घासीपुरा के पास हादसा हो गया।