
सैनी समाज के सामुहिक विवाह सम्मेलन में 5 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
शाहपुरा/साईवाड़ (जयपुर)। क्षेत्र के धार्मिक स्थल त्रिवेणीधाम स्थित सैनी धर्मशाला में अक्षय तृतीया पर माली सैनी महासभा पंचायत संस्थान जयपुर देहात के तत्वावधान में माली समाज का प्रथम सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। विवाह सम्मेलन में समाज के ५ जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इससे पहले तुलसी विवाह भी किया गया। विवाह सम्मेलन में सैनी समाज के हजारों लोगों ने शिरकत की और वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया।
इस दौरान त्रिवेणी धाम मंदिर से सुबह 9 बजे धूमधाम से बारात रवाना हुई। बारात त्रिवेणीधाम के मुख्य मंदिर से रवाना होकर विवाह स्थल सैनी धर्मशाला पहुंची। जहां पर सामुहिक रूप से तोरण रस्म निभाई गई। इसके बाद गायत्री परिवार शांति कुंज के पंडितों ने वर- वधुओं का पाणिग्रहण संस्कार विधि विधान से सम्पन्न कराया। इसके बाद नव विवाहित जोडों ने त्रिवेणीधाम मंदिर में धोक लगाकर संत रामरिछपालदास महाराज से आशीर्वाद लिया।
सामुहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि चौमूं के पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी थे तथा अध्यक्षता एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल, विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर, कांग्रेस नेता मनीष यादव, भाजयुमो प्रदेश मंत्री देवायुष सिंह, शाहपुरा नगरपालिका चेयरमैन बंशीधर सैनी, थानागाजी चैयरमेन सीएम सैनी, पूर्व प्रधान मंजू सैनी, राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के अध्यक्ष सीपी सैनी ने कार्यक्रम में शिरकत कर संबोधित करते हुए कहा कि कि सामुहिक विवाह जैसे आयोजन समाज को उन्नति की ओर अग्रसर करते है। इससे समाज में समरसता एवं एकता की भावना का विकास होता है।
विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर ने समाज के लोगों की मांग पर सैनी धर्मशाला में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की भी घोषणा की तथा समाज के विकास के लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।
माली सैनी महासभा पंचायत संस्थान समिति के जिलाध्यक्ष साधुराम सैनी ने बताया कि त्रिवेणीधाम जैसी धार्मिक स्थली में कन्यादान जैसा संस्कार आयोजित करना सौभाग्य की बात है। सामुहिक विवाह आयोजन से फिजूलखर्ची पर रोक लगती है। साथ ही ऐसे आयोजनों से सामाजिक समरसता का संदेश जन-जन तक पहुंचता है।
समिति संरक्षक पूर्व चैयरमेन बद्रीप्रसाद सैनी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विवाह के अनावश्यक खर्चे का त्यागकर समाज के लोग एकत्रित होते हैं तथा आंनद से भाग लेते हैं। समिति सचिव एडवोकेट मुकेश कुमार सैनी ने कहा कि सामुहिक विवाह का यह कार्यक्रम समाज की सराहनीय पहल है। भाजपा नेता गुडडू सैनी ने कहा कि समाज के विकास के लिए राजनीतिक रूप से सक्षम बनने एवं मूर्ख बनाने वाली पार्टियों का दामन छोडक़र सैनी समाज का उत्थान करने वाली पार्टी का दामन साधकर आगे बढऩे का आह्वान किया।
समिति जिलाध्यक्ष साधुराम सैनी, संरक्षक पूर्व चैयरमेन बद्रीप्रसाद सैनी, सचिव एडवोकेट मुकेश कुमार सैनी, तहसील अध्यक्ष रामनारायण सैनी, धर्मशाला निर्माण समिति अध्यक्ष पूर्व सरपंच बाबूलाल सैनी, नाथूलाल सैनी, पार्षद मालीराम सैनी, पार्षद घनश्याम सैनी, पार्षद रोशन बागड़ी, पूर्व पार्षद हनुमान सैनी, सीताराम सैनी आदि ने अतिथियों का माला, साफा एवं महात्मा ज्योतिबा फुले का दुपट्टा भेंटकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में भाजपा देहात के पूर्व प्रदेश महामंत्री बाबूलाल सैनी, भाजपा शाहपुरा शहर महामंत्री मदनलाल सैनी, कमलेश सैनी सहित कई लोग मौजूद थे। अतिथियों ने वर- वधु को सुखी दाम्पत्य का आशीर्वाद प्रदान किया।
सम्मेलन में आए हजारों समाजबंधुओं को गर्मी के मौसम में जल सेवा टीम अमरसर ने पाइनेपल का ज्यूस पिलाकर राहत पहुंचाई। इस मौके पर आयोजित पंगत प्रसादी में हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की।
वर- वधु को उपहार भेंट किए
सम्मेलन में विवाह समिति की ओर से वर-वधु भेंट किए। वधु को उपहार स्वरूप कन्यादान के रूप में बैड, टीवी, अलमारी, पंखे, सिलाई मशीन, बर्तन, पांच सोने चांदी के आभूषण प्रदान किए। इसके अलावा समाज के लोगों ने भी बर्तन, कपड़े सहित अनेक प्रकार का सामान भेंटकर पुण्य कमाया।
Published on:
03 May 2022 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
