बस्सी @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण में मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही अप्रेल माह के पहले दिन कोहरे का आगोश नजर आया। कोहरा सामान्यतया सर्दियों में देखा जाता है, लेकिन दक्षिणी – पश्चिमी विछोभों के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदलने से भीषण गर्मी के मौसम में सर्दी का अहसास नजर आया।
इधर बरसात होने से पिछले दिनों के मुकाबले सर्दी का अहसास भी नजर आया। शनिवार सुबह बस्सी, कानोता इलाके में कोहरा देख ऐसा लग रहा था कि मानो सर्दी के के दिन हो।