
मां और पत्नी की जिम्मेदारी निभाते हुए मिसेज इंडिया यूनिवर्सल बनीं शिल्पा चाकू हांडू
जयपुर। बचपन में शर्मीले स्वभाव और खुद में ही सिमटे रहने की आदत से किसी ने अंदाजा नहीं लगाया था कि शादी होने के बाद 12 साल के एक बेटे की मां होते हुए मिसेज इंडिया यूनिवर्सल का खिताब जीतूंगी। यह बात हाल ही में नोएडा में आयोजित हुए मिसेज इंडिया यूनिवर्सल में खिताब जीतने वाली शिल्पा चाकू हांडू ने कही। शिल्पा ने बताया कि मैंने स्कूलिंग जम्मू से ही की। मैंने इंजीनियरिंग और एमबीए कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से किया है।
स्वभाव से मैं बहुत शर्मीली लड़की थी और अपने ही भीतर सिमटी रहती थी। मेरी दूसरों से बहुत कम बातचीत होती थी। मैं वर्तमान में जम्मू विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी के रूप में कार्यरत हूं। मैं अब अपनी पीएचडी पूरी करने पर फोकस कर रही हूं।
मैराथन में धावक भी रही हैं शिल्पा
शिल्पा ने बताया कि मैं जुनून से मैराथन धावक हूं। फिटनेस पर काफी ध्यान देती हूं और शादी के 15 साल बीतने के बाद भी फिटनेस से किसी तरह का समझौता नहीं करती। मेरे पति एक आईटी पेशेवर हैं, जो बैंक में मुख्य प्रबंधक के रूप में काम कर रहे हैं। मेरा 12 साल का एक बेटा है।
Published on:
20 May 2023 11:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
