20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां और पत्नी की जिम्मेदारी निभाते हुए मिसेज इंडिया यूनिवर्सल बनीं शिल्पा चाकू हांडू

मिसेज इंडिया यूनिवर्सल का खिताब जीतने वाली शिल्पा चाकू हांडू ने शेयर किए अनुभव

less than 1 minute read
Google source verification
मां और पत्नी की जिम्मेदारी निभाते हुए मिसेज इंडिया यूनिवर्सल बनीं शिल्पा चाकू हांडू

मां और पत्नी की जिम्मेदारी निभाते हुए मिसेज इंडिया यूनिवर्सल बनीं शिल्पा चाकू हांडू

जयपुर। बचपन में शर्मीले स्वभाव और खुद में ही सिमटे रहने की आदत से किसी ने अंदाजा नहीं लगाया था कि शादी होने के बाद 12 साल के एक बेटे की मां होते हुए मिसेज इंडिया यूनिवर्सल का खिताब जीतूंगी। यह बात हाल ही में नोएडा में आयोजित हुए मिसेज इंडिया यूनिवर्सल में खिताब जीतने वाली शिल्पा चाकू हांडू ने कही। शिल्पा ने बताया कि मैंने स्कूलिंग जम्मू से ही की। मैंने इंजीनियरिंग और एमबीए कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से किया है।

स्वभाव से मैं बहुत शर्मीली लड़की थी और अपने ही भीतर सिमटी रहती थी। मेरी दूसरों से बहुत कम बातचीत होती थी। मैं वर्तमान में जम्मू विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी के रूप में कार्यरत हूं। मैं अब अपनी पीएचडी पूरी करने पर फोकस कर रही हूं।

मैराथन में धावक भी रही हैं शिल्पा

शिल्पा ने बताया कि मैं जुनून से मैराथन धावक हूं। फिटनेस पर काफी ध्यान देती हूं और शादी के 15 साल बीतने के बाद भी फिटनेस से किसी तरह का समझौता नहीं करती। मेरे पति एक आईटी पेशेवर हैं, जो बैंक में मुख्य प्रबंधक के रूप में काम कर रहे हैं। मेरा 12 साल का एक बेटा है।