25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

दुकानदार की बेटी ने UPSC के तीसरे प्रयास में पूरा किया IAS बनने का सपना

UPSC 2024 में शाहपुरा की बेटी प्रज्ञा सैनी ने मारी बाज़ी, हासिल की 367वीं रैंक

Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Apr 22, 2025

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2024 का मंगलवार को परिणाम घोषित किया गया। जिसमें शाहपुरा निवासी प्रज्ञा सैनी ने 367वीं रैंक हासिल की है। प्रज्ञा के आईएएस बनने पर बधाई देने वालों का उसके घर पर तांता लग गया। जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड 18 डाबर मोहल्ला निवासी प्रज्ञा सैनी ने अपने तीसरे प्रयास में आईएएस बनने का सपना पूरा किया है। बेटी की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल छाया रहा। प्रज्ञा सैनी के पिता मुकेश सैनी नगरपरिषद के समीप इलैक्ट्रोनिक सामान की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि प्रज्ञा चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी है। शुरू से ही पढ़ाई में होशियार थी और आईएएस बनने का सपना था। शुरूआती पढ़ाई शाहपुरा में हुई। इसके बाद 9वीं व 10वीं की पढ़ाई नवोदय विद्यालय पावटा से की। इसके बाद 12वीं तक की पढ़ाई जयपुर से की। महारानी कॉलेज से बीएससी की। बीएससी के साथ ही कोचिंग लेने लग गई थी। आईएएस बनने पर प्रज्ञा ने सफलता का श्रेय ईश्वर, दादा प्रभुदयाल सैनी, दादी कमला देवी, पिता मुकेश सैनी, मां गीता देवी व अपने भाई बहनों को देते हुए कहा कि शिखर तक पहुंचाने में परिजनों का भरपूर सहयोग मिला।

बिना कोचिंग के यूपीएससी क्रेक किया
प्रज्ञा सैनी ने बताया कि उसने तीसरी बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी। पहले दो प्रयास 2020 व 2021 में इंटरव्यू तक पहुंची, लेकिन सफलता नहीं मिली। दोनों बार कोचिंग भी ली थी। इस बार बिना कोचिंग के सहारे की यूपीएससी की तैयारी की। तीसरे प्रयास में 367वीं रैंक हासिल कर मुकाम प्राप्त किया।
वह वर्तमान में 2022 से भारतीय खेल प्राधिकरण में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर जयपुर में कार्यरत है। प्रज्ञा ने बताया कि उनके परिवार के आईएएस ऋतु सैन के परिवार से गहरे संबंध है। आईएएस ऋतु, आईएएस पवन सैन, आईपीएस संजय सैन का उसे लगातार मोटिवेशन और गाइडेंस मिलता रहा।