शिवदासपुरा@ पत्रिका. थाना इलाके से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह 5 बजे प्रहलादपुरा गांव के समीप अनियंत्रित होकर एक ट्रेलर रिंगरोड से नीचे अंडरपास के बीच गिर गया। हादसे में ट्रेलर चालक की मौत हो गई।
शिवदासपुरा थानाधिकारी ओमप्रकाश मातवा ने बताया कि मृतक ट्रेलर बिहार निवासी ट्रेलर चालक सत्येंद्र कुमार ट्रेलर में सामान भर कर अजमेर से कानोता की ओर आ रहा था। ट्रेलर की गति तेज थी। इस दौरान शिवदासपुरा थाना इलाके के प्रहलादपुरा के समीप चालक को नींद की झपकी लग गई। नींद की झपकी लगते ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और अण्डरपाससेे नीचे गिर गया। इस दौरान धमाके की जोरदार आवाज सुनाई दी।
पुलिस ने बताया कि ट्रेलर में पत्थर के दानेभरे हुए थे। ट्रेलर के नीचे गिरते ही पत्थर के दाने भी बिखर गए। इस दौरान ट्रेलर चालक भी ट्रेलर की केबिन में फंस गया। हादसे की आवाज सुन आसपास के लोग एकत्रित हो गए। चालक को बाहर निकाल उसको महात्मा गांधी हॉस्पीटल भिजवाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।