कोटखावदा. हरिपुरा @ पत्रिका. इलाके की ग्राम पंचायत रूपाहेड़ी में पिछले कई दिनों से जारी पेयजल संकट से परेशानी होकर शुक्रवार सुबह 11 बजे ग्रामीणों ने दौसा- चाकसू सड़क मार्ग जाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार इलाके की ग्राम पंचायत रूपाहेड़ी ग्राम पंचायत में पिछले कई दिनों से पीने का पानी नहीं आ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार बीलसपुर व जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। पेयजल से परेशान लोगों ने सुबह 11 बजे बस स्टैण्ड पर दौसा – चाकसू सड़क मार्ग पर विरोध प्रदर्शन जाम लगा दिया।
महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए खाली बर्तन भी लहराए। बाद में पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गई। कोटखावदा नायब तहसीलदार , बीसलपुर व जलदाय विभाग के सहायक अभियंता, मौके पर पहुंच गए और शीघ्र ही समस्या समाधान का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। जाम के दौरान स्टेट हाइवे पर वाहनों की कतार लग गई।