16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुहेल पटेल की सोच ने बनाया कई कारोबारी ब्रांड को सफल

सुहेल पटेल (Suhel patel) ने कहा कि उनकी प्रेरणास्रोत उनके पिता अयूब पटेल (ayub patel) हैं। उन्होंने मुझे कई कारोबारी गुर सिखाए। एक अच्छे पेशेवर के रूप में स्थापित किया।

2 min read
Google source verification
सुहेल पटेल की सोच ने बनाया कई कारोबारी ब्रांड को सफल

सुहेल पटेल की सोच ने बनाया कई कारोबारी ब्रांड को सफल

जयपुर। हम जिस परिवेश में रहते हैं, उसमें ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने अपने कौशल के दम पर शानदार प्रदर्शन कर सबको चौंकाया। उन्हीं में शामिल एक शख्स हैं सुहेल पटेल (Suhel patel)। पटेल (Suhel patel) उन युवा उद्यमियों की कतार में शामिल हैं, जो अपने—अपने कार्यक्षेत्र में दूसरों के लिए उदाहरण बन चुके हैं। उन्होंने अपनी दूरदर्शी सोच और समझ के बल पर कई टॉप ब्रांड को सफल कर दिखाया।

इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग और डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में सुहेल पटेल (Suhel patel) का काम अनुकरणीय है। डिजिटल माध्यम में कई बड़े ब्रांडों की उपभोक्तओं के बीच मजबूत उपस्थिति के पीछे उनकी एजेंसी थ्राइब क्रिएटर्स (Thribe Creators) की अहम भूमिका है। व्यवसाय की गुत्थियों को सुलझाने की ये तरकीब उन्होंने पिता अयूब पटेल (Ayub patel) से सीखी। उनके पिता दो दशक से ज्यादा सेलिब्रिटी मैनेजर रहे। उन्होंने इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग और डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र एक पेशेवर युवक के रूप में सुहेल (Suhel patel) को उतारने से पहले अच्छी तरह से ट्रेन किया।

अयूब पटेल हैं उनके प्रेरणास्रोत
सुहेल पटेल (Suhel patel) ने कहा कि उनकी प्रेरणास्रोत उनके पिता अयूब पटेल (ayub patel) हैं। एलेन के साथ उन्होंने दो दशक से ज्यादा समय से काम किया। उन्होंने मुझे कई कारोबारी गुर सिखाए। एक अच्छे पेशेवर के रूप में स्थापित किया। उन्होंने 18 वर्षीय अरिश्फा खान के लिए कॉस्मेटिक ब्रांड मिशी मी को न केवल लॉन्च किया, बल्कि उसमें निवेश किया और उसे एक सफल उद्यमी भी बनाया। साथ ही उन्होंने सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan), सिने—1 स्टूडियो, टी-सीरीज़, मैडॉक फिल्म्स, ऑप्टिमिस्टिक्स एंटरटेनमेंट, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सोहेल खान, स्विगी और कई अन्य बड़े नाम के कामकाज को भी संभाला है।

वर्तमान में उनकी एजेंसी थ्राइब क्रिएटर्स (Thribe Creators) मामाअर्थ और लोरियल जैसे कुछ प्रसिद्ध भारतीय ब्रांडों के साथ काम कर रही है। ट्रूकॉलर, पेटीएम, हैवेल्स, लॉयड्स, मोटोरोला, एसबीआई और कई अन्य ब्रांडों की उपभोक्ताओं के बीच मजबूत डिजिटल प्रिजेंस के पीछे उन्हीं का हाथ रहा है। इसके अलावा कंटेंट क्रिएटर्स नीती टेलर, अरिश्फा खान, अशनूर कौर और कई अन्य के काम का प्रबंधन भी कुशलतापूर्वक संभाला।