रायसर @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण के जमवारामगढ़ उपखण्ड इलाके के रायसर थाने से गुजर रहे मनोहरपुर – दौसा – कौथून स्टेट हाइवे पर भट्टकाबास के समीप रविवार तड़के मवेशी को बचाने के प्रयास में रिफाइंड तेल से भरा टैंकर चालक का संतुलन बिगड़ने से अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन हाईवे पर टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही लोग हाथों में जारीकेन, बाल्टी और गमले लेकर तेल लूटने पहुंच गए। लोगों को जो बर्तन मिला उसी में तेल भरकर लोडिंग वाहनों से ले गए। ग्रामीणों में करीब 4 घंटे तक तेल लूटने की होड मची रही। इसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तेल लूटने वाले ग्रामीणों को रोका।