18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षक का तबादला, विद्यार्थियों ने जड़ा स्कूल पर ताला

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागावास अहिरान का मामला

2 min read
Google source verification
Teacher transferred, students locked school

शिक्षक का तबादला, विद्यार्थियों ने जड़ा स्कूल पर ताला

आंतेला. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागावास अहिरान में शनिवार को विद्यार्थियों ने एक व्याख्याता का तबादला निरस्त कराने की की मांग का लेकर विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए। जिला शिक्षा अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने फोन पर उच्चाधिकारियों को अवगत करा समस्या निस्तारण का आश्वाासन दिया। इसके बाद विद्यार्थियों ने ताला खोला। जानकारी अनुसार विद्यालय में कार्यरत संस्कृत व्याख्याता नवल किशोर सोनी का हाल ही स्थानान्तरण हो गया। सुबह 11 बजे संस्कृत व्याख्याता के स्थानान्तरण की जानकारी पर खफा विद्यार्थियों ने विद्यालय गेट पर ताला जड़ दिया और विद्यालय के सामने एकत्र होकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर स्थानान्तरण निरस्त कराने की मांग की। स्कूल के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा धरने पर बैठ गए। विद्यार्थियों ने बताया कि विद्यालय में संस्कृत विषय का परीक्षा परिणाम बेहतर रहता है। संस्कृत शिक्षक का स्थानान्तरण होने से शिक्षण व्यवस्था चौपट हो जाएगी। इस बीच विद्यालय प्रभारी डॉ. रतन दायमा ने समझाइस की कोशिश की, लेकिन विद्यार्थी उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए। बाद में जिला शिक्षा अघिकारी ने फोन पर समाधान का आश्वासन देकर विद्यार्थियों को शांत किया। इस दौरान पूर्व सरपंच रमेशचंद सहित ग्रामीण भी मौजूद थे।
इनका कहना है...
संस्कृत व्याख्याता के तबादले के विरोध में विद्यार्थियों ने तालाबन्दी की। समझाइश से मामला शान्त हो गया। अधिकारियों को अवगत करा दिया है।
डॉ.रतन दायमा, प्रभारी, राउमावि बागावास अहिरान

इधर, शिक्षक की पिटाई से टूटा छात्र का दांत, मामला दर्ज
राड़ावास. अमरसर थानान्तर्गत एक व्यक्ति ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविन्दपुरा बासड़ी में कार्यरत शिक्षक के खिलाफ बच्चे की पिटाई करने और विद्यालय प्रशासन पर अभद्रता करने का मामला दर्ज कराया है। बच्चे के पिता ने शिक्षक पर पिटाई कर दांत तोडऩे का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी कैलाशचंद मीणा ने बताया कि गोविन्दपुरा बासड़ी निवासी मक्खनलाल का पांच वर्षीय बेटा लक्की राउमावि में कक्षा तीन में पढ़ता है। शिक्षक बालूराम यादव ने बच्चे की पिटाई कर उसका दांत तोड़ दिया। गुरुवार को छोटे भाई छीतरमल ने स्कूल जाकर पिटाई करने और दांत तोडऩे का कारण पूछा तो विद्यालय प्रशासन ने उसके साथ अभद्रता की। मामले की जांच की जा रही है।
इनका कहना है..
आरोप निराधार हैं। इस तरह की कोई बात नहीं हुई है।
बालूराम यादव, शिक्षक, राउमावि, गोविन्दपुरा बासड़ी
अभिभावक से अभ्रदता और बच्चे की पिटाई जैसे कोई घटना नहीं हुई है। आरोप गलत हैं।
मदनलाल रैगर, प्रधानाचार्य, राउमावि, गोविन्दपुरा बासड़ी