बस्सी @ पत्रिका. रामजन्म भूमि अयोध्या में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी तो यहां पर जहां देखो वहां पर दीपावली जैसा जश्न का माहौल नजर आ रहा था। जयपुर ग्रामीण के बस्सी, चाकसू एवं जमवारामगढ़ के उपखण्ड मुख्यालयों से लेकर गांव व कस्बाें में कहीं पर शोभायात्राएं निकाली जा रही थी तो कहीं पर मंदिरों में सामूहिक रामधुनी चली तो कहीं पर हनुमान चालीसा के पाठ किए गए। मंदिरों में महिलाओं रामजी के मंगल गीत गाए।
जयपुर ग्रामीण के बस्सी, चाकसू एवं जमवारामगढ़ इलाकों में हर मंदिर में कोई ना कोई धार्मिक आयोजन जरूर किए गए। मंदिरों को रविवार शाम से ही सजा गया था। सोमवार सुबह से ही मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जा रही थी। कहीं पर गत दिवस ही शोभायात्राएं निकाल ली गई तो कहीं पर सोमवार को शोभायात्राएं निकाली गई।
बस्सी शहर के बीदाजी मंदिर, कल्याण जी मंदिर, गोपाल जी मंदिर, हनुमान मंदिर समेत सभी मंदिरों में सुबह से ही धार्मिक आयोजन शुरू हो गए जो देर रात तक चले। मंदिरों को रंगबिरंगी रोशनियों से सजाया गया। मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। छप्पन भोग की झांकिया सजाई गई। चारों ओर भगवा रंग ही नजर आ रहा था। शोभायात्राओं में महिलाएं सिर पर कलश व मंगल गीत गाती चल रही थी।