कोटखावदा. ग्राम मंडालिया मैदा में रविवार रात को तलाई टूटने से घरों में पानी भर गया। सोमवार को प्रशासन ने सड़क तोड़कर पानी की निकासी की गई। जिसके बाद हालात सामान्य हो सके। यहां रविवार रात करीब 10 बजे छोटी तलाई की पाल से रिसाव होना शुरू होने से टूट गई। जिसके चलते तलाई के पास स्थित बुडला की ढाणी के 15 से 20 घरों और मकानों में पानी भर गया। अचानक पानी भरने से सोने की तैयारी में बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं मकानों के चारों तरफ व रास्ते में पानी भर गया। मकानों में पानी भरने से घरेलू सामान सहित अनाज और अन्य सामान खराब हो गया।
वहीं ग्रामीणों कि सूचना पर रात करीब 12 बजे चाकसू एसडीएम अशोक कुमार रिणवा, देहलाला नायब तहसीलदार ओमप्रकाश जाटव व पुलिस सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे और जल भराव से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। लेकिन ग्रामीणों ने घरों में भरे पानी की शीघ्र निकासी करवाने की मांग की।
जिसके बाद प्रशासन ने जल्द व्यवस्थाओं का आश्वासन दिया। वहीं सोमवार को कोटखावदा तहसीलदार सृष्टि जैन, देहलाला नायब तहसीलदार ओमप्रकाश, चाकसू तहसीलदार, पुलिस प्रशासन, हलका पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। वहीं ग्राम पंचायत ने अधिकारी-कार्मिकों और पुलिस की मौजूदगी में चाकसू-मालपुरिया सड़क मार्ग से ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध करवाई गई जेसीबी की सहायता से सड़क तोड़कर पानी निकासी की गई। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि घरों में भरे पानी से भारी नुकसान हुआ है।
वहीं मंडालिया मैदा सरपंच सीमा गुर्जर और हरभजन गुर्जर ने बताया कि घरों में पानी भरने के बाद ग्राम पंचायत द्वारा लोगों की ग्राम पंचायत भवन में रात्रि को व्यवस्थाएं की गई। वहीं पानी निकासी पुलिस की मौजूदगी में सड़क तोड़कर करवाई गई। मंडालिया मैदा सरपंच सीमा गुर्जर ने बताया कि टाचा वाली तलाई ओवरफ्लो है और पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में अगर बरसात ज्यादा रही तो फिर वही हालात हो सकते हैं। ऐसे में प्रशासन से टाचा वाली तलाई के पानी निकासी की मांग की है।
पुलिस की मौजूदगी में सड़क तोड़कर पानी की निकासी
मंडालिया मैदा में तलाई टूटने से घरों में भरा पानी, सामान हुआ खराबग्राम मंडिलिया मैदा में रविवार रात को तलाई टूटने से सोने की तैयारी कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं मकानों के चारों तरफ और रास्ते में पानी भरने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों ने समस्या समाधान की मांग की है।