बस्सी ञ्च पत्रिका. दक्षिणी – पश्चिमी विछोभ सक्रिय रहने से जयपुर ग्रामीण के बस्सी, चाकसू एवं जमवारामगढ़ इलाके में शुक्रवार रात को मौसम का मिजाज बदलने के साथ अंधड़ के साथ आई कहीं हल्की, मध्यमगति की बारिश तो कहीं मूसलाधार बरसात से खेतों में कटी गेहूं, जौ व सरसों की फसल भीगने से खराब हो गई।
इससे किसान चिंतित है। अंधड़ के साथ आई बरसात से खड़ी फसल आड़ी पड़ कर खराब हो गई तो खेत व खलिहान में कटी व रखी फसल भी भीग गई।
रात को अंधेरा होने के कारण किसान खेतों में अपनी फसलों को भीगने से बचा नहीं सके। खेतों में खलिहान व कटी हुई फसलें पूरी तरह भीग गई। वहीं जिन खेतों में फसल खड़ी थी, उनमें अंधड़ से गेहूं व जौ की फसलें आड़ी पड़ गई।
जमवारामगढ़ में 55 एमएम बारिश
बस्सी तहसील से मिली जानकारी के अनुसार जमवारामगढ़ में शुक्रवार सुबह 55 एमएम बरसात होने से खेत पानी से लबालब भर गए। कई खेतों में फसल पानी में डूब गई। जबकि तूंगा में 5 एमएम, आंधी में 20 एमएम, बस्सी मुख्यालय पर 6 एमएम, चाकसू में 1 एमएम व कोटखावदा में 2 एमएम बरसात हुई।