
मामला उजागर हुआ तो आनन फानन में कराई सफाई, प्रमुख शासन सचिव ने जताई नाराजगी
अचरोल (जयपुर)। कस्बे में पिछले दो साल से जलदाय विभाग की ओर से उच्च जलाशयों की सफाई नहीं करवाने के मामले को लेकर गुरुवार को पत्रिका में प्रकाशित समाचार के बाद महकमे में हड़कंप मचा है। मामले की गंभीरता को लेकर प्रमुख शासन सचिव जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग रजत मिश्रा ने एसई मनीष बेनीवाल को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। संबंधित एक्सईएन को इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। इसके बाद अधिकारियों ने आनन-फानन में अचरोल में स्थित 5 जलाश्यों में से 2 की सफाई तक कर डाली। प्रत्येक जलाशयों की पानी की क्षमता 2 लाख लीटर है जिनमें से अभी भी 3 बिना सफाई के हैं। लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज सुबह कस्बे में दूषित पानी की सप्लाई की गई और संभवत शनिवार को भी दूषित पेयजल सप्लाई की जाएगी। विभाग के ठेकेदार ने महलों तथा लखेरो के दरवाजे के पास पहाड़ी पर स्थित टंकी की सफाई कर मिट्टी और कचरा निकाला।
जिला परिषद में उठाया मुद्दा
जिला परिषद में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों की लापरवाही का मुददा नेता प्रतिपक्ष मोहन डागर व गिर्राज जांगिड़, जिला पार्षद वार्ड 38 ने शुक्रवार को जिला परिषद की साधारण सभा में उठाया। डागर ने मामले की जांच और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। इस पर लापरवाही की जांच करवाने तथा जयपुर जिले के सभी टंकियों की सफाई को लेकर औचक निरीक्षण करवाने का प्रस्ताव लिया गया। इस दौरान सदस्यों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी आड़े हाथों लिया।
मुख्यमंत्री को लिखेंगे पत्र
मामले को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष सरदारमल सैनी, धर्म जागरण समिति अध्यक्ष बल्लूराम सैनी, ब्राह्मण समाज राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, अंबेडकर विचार मंच के सरदारमल पिंगोलिया, प्रगतिशील नवयुग मंडल के अध्यक्ष दिवाकर शर्मा, समाजसेवी देवीसहाय मीणा सहित अन्य ने नाराजगी जताई और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत करने की बात कही।
इनका कहना है
अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। साधारण सभा में इसे लेकर जिले के सभी जलाश्यों का समय-समय पर औचक निरीक्षण करने और दोषियों पर कार्रवाई को लेकर प्रस्ताव लिया है।
मोहन डागर, जिला परिषद सदस्य जिला परिषद, जयपुर
दो टंकियों की सफाई करवा दी है। बाकी की सफाई उच्चधिकारियों निर्देशन और आदेश के बाद करवा दी जाएगी।
अनिलकुमार जाखड़, कनिष्ठ अभियंता अचरोल पीएचईडी
Published on:
31 Aug 2018 10:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
