22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

लो – फ्लोर बस स्टैण्ड परिसर बनेगा पक्का, अब नहीं भरेगा गंदा पानी

– आरओबी के नीचे से हो रही है बसें संचालित बस्सी @ पत्रिका. शहर के लो – फ्लोर बस स्टैण्ड के अब दिन फिरने वाले हैं, यहां उबड़- खाबड़ जमीन को समतल कर दिया है और पूरा परिसर पक्का किया जाएगा। लो – फ्लोर बस स्टैण्ड का परिसर पक्का बनने से यहां पर बरसात के […]

Google source verification

– आरओबी के नीचे से हो रही है बसें संचालित

बस्सी @ पत्रिका. शहर के लो – फ्लोर बस स्टैण्ड के अब दिन फिरने वाले हैं, यहां उबड़- खाबड़ जमीन को समतल कर दिया है और पूरा परिसर पक्का किया जाएगा। लो – फ्लोर बस स्टैण्ड का परिसर पक्का बनने से यहां पर बरसात के दिनों में बसों के टायर गंदे पानी में नहीं धंसेंगे और सवारियों को भी कीचड़ में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा। राजस्थान पत्रिका के 15 अप्रेल 2025 के अंक में बस स्टैण्ड बदहाल… छाया- पानी का इंतजार, अब तो सुनो सरकार शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस (जेसीटीएसएल ) ने शहर के लो – फ्लोर बस स्टैण्ड की सुध ले ली है।

मिट्टी समतल कर आगे का काम जारी….

शहर के लो – फ्लोर बस स्टैण्ड पर जमीन उबड़खाबड़ थी। जिसमें बरसात के मौसम में इतना पानी भर जाता था, जिससे यह बस स्टैण्ड तलाई की तरह दिखाई देता था। इसमें बसें आकर खड़ी रहती थी। बसों के टायरों से यह गंदा पानी कीचड़ का रूप ले लेता था। ऐसे में बसें कीचड़ में ही खड़ी रहती थी।

इन बसों से उतरने वाली सवारी व बसों में बैठने के आने वाली सवारियों को कीचड़ में ही खड़ा रहना पड़ता था। यहां पर गंदे पानी से दिनभर दुर्गंध भी आती रहती थी। पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद जेसीटीएसएल ने उबड़खाबड़ जमीन को समतल करवा दिया और जहां पर गड्ढे ज्यादा गहरे थे वहां पर ट्रॉलियों से मिट्टी भी भरवा दी है। जेसीटीएसएल टोडी डिपो के अधिकारियों ने बताया कि अब इस लो फ्लोर बस स्टैण्ड पर पक्की सड़क बनाई जाएगी, जिससे पानी भराव की समस्या से हमेशा – हमेशा से निजात मिल जाएगी।

आरओबी के नीचे से हो रहा है बसों का संचालन…

जेसीटीएसएल के टोडी डिपो से मिली जानकारी के अनुसार बस्सी शहर के लो – फ्लोर बस स्टैण्ड पर विकास कार्य चलने के कारण जेसीटीएसएल की लो – फ्लोर बसों का संचालन शहर के आरओबी के नीचे से हो रहा है। हालांकि कई सवारियों को अभी तक बसों का संचालन आरओबी के नीचे से होने की जानकारी नहीं होेने के कारण वे लो – फ्लोर बस स्टैण्ड पर चले जाते हैं। वहां जाने के बाद पता चलता है कि बसों का संचालन लो फ्लोर बस स्टैण्ड का कार्य पूरा होने तक आरओबी के नीचे से ही होगा।

मुख्य बस स्टैण्ड की भी सुधरे दशा…

राजस्थान पत्रिका के बार – बार मुद्दा उठाने के बाद जेसीटीएसएल ने तो लो फ्लोर बस स्टैण्ड की सुध ले ली, लेकिन अब शहर के मुख्य बस स्टैण्ड का भी विकास होना चाहिए। यहां पर मुख्य बस स्टैण्ड के नाम पर एक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने एक छोटी सी गुमटी बना रखी थी, जो टिकट घर था, लेकिन कुछ दुकानदारों ने इस गुमटी को भी अतिक्रमण कर छिपा दिया है। अब नगरपालिका को मुख्य बस स्टैण्ड के लिए जगह तलाश करनी चाहिए। जबकि बस्सी शहर से होकर जयपुर , गंगापुर – भाड़ोती स्टेट हाइवे गुजर रहा है, जिस पर होकर प्रतिदिन रोडवेज बसें गुजरती है। (कासं )

वर्जन…

तब तक आरओबी के नीचे से लगेगी बसें…

शहर के लो फ्लोर बस स्टैण्ड के परिसर को पक्का किया जाएगा, ताकि बरसात के दिनों में पानी भराव की कोई समस्या नहीं आए। जब तक लो फ्लोर बस स्टैण्ड पर कार्य चलता रहेगा , तब कि बसों का संचालन आरओबी के नीचे से होगा।

– छाजूराम सैनी, प्रबंधक जेसीटीएसएल टोडी डिपो।