बस्सी @ पत्रिका. जयपुर – आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग िस्थत बस्सी चक पर शुक्रवार तड़के करीब साढे तीन आगरा से जयपुर की ओर तेजगति में आ रही एक बस लोडिंग टैम्पो को टक्कर मारने के बाद हाइवे की लोहे की रेलिंग तो़ड़ती हुई दुकानों में घुस गई। टैम्पो चालक की मौत हो गई। वहीं बस की टक्कर से दोनों दुकानों का आगे का हिस्सा ध्वस्त हो गया।
बस्सी थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार तड़के सवारियों से भरी एक बस आगरा से जयपुर की ओर तेजगति में जा रही थी। इस दौरान बस्सी चक पर सामने से एक टैम्पो आ रहा था। बस ने अनियंत्रित होकर पहले तो लोडिंग टैम्पों के टक्कर मारी, इसके बाद मुख्य चौराहे पर हाइवे की रेलिंग तोड़ती हुई दुकानों में जा घुसी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों दुकानों का आगे का हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया। वहीं टैम्पो चालक माली की कोठी निवासी 47 वषीय गोपाल मेरोठा पुत्र भौंरीलाल गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसको अस्पताल ले जाया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।