बस्सी @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण इलाके के बस्सी, चाकसू एवं जमवारामगढ़ उपखण्ड इलाको में गुरुवार रात को आए अंधड़ ने बवण्डर का रूप धारण कर चारों ओर तबाही मचा दी। अंधड़ के साथ आई बरसात में कहीं पर बिजली के खम्भे, ट्रांसफॉर्मर, पेड़, पौधे, टिनशैड़, होर्डिंग्स गिर गए तो कई जगह पक्के मकान व कच्चे घर धराशाही हो गए।
शहर एवं ग्रामीण इलाके बिजली सप्लाई ठप होने से लोग रातभर अंधेरे में डूबे रहे। शुक्रवार शाम तक भी बिजली सप्लाई सुचारू नहीं हो पाई। वहीं पेड़ – पौधे गिरने से बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि बुधवार रात को आए अंधड़ के बाद निगम ने गुरुवार दिनमें ही बिजली सप्लाई सुचारू कर दी थी, लेकिन फिर से रात को आएं अंधड़ ने निगमकर्मियों की मेहनत पर पानी फेर दिया। निगम को अंधड़ से करोड़ों रुपए की चपत लग गई।