22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

पेपर लीक प्रकरण की हो सीबीआई जांच -डॉ. किरोड़ी

राज्य सभा सांसद ने 24 जनवरी को जयपुर कूंच को लेकर किया जन सम्पर्क

Google source verification

जमवारामगढ@ पत्रिका. राज्यसभा सांसद व भाजपा नेता डॉ. किरोडी लाल मीना ने रविवार को विधानसभा मुख्यालय पर 24 जनवरी को पेपर लीक प्रकरण में जयपुर कूंच को लेकर जमवारामगढ़ विधानसभा इलाके में जमवारामगढ़ मुख्यालय पर लोगों से सम्पर्क किया।


इस अवसर पर पेपरलीक प्रकरण के बारे में राज्यसभा सांसद डॉ. मीना ने कहा कि राज्य सरकार बडे अपराधियों मगरमच्छों को तो छोड़ रही है। जबकि छोटे अपराधियों पर फौरी कार्यवाही कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 16 परीक्षाओं के पेपरलीक हुए हैं। जिनमें से हमारे विरोध के चलते 10 परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा है।

पेपरलीक कांड में शामिल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली को हमारे प्रमाण देने पर बर्खास्त कर दिया था। लेकिन बडे़ बडे़ मंत्री संत्री व अधिकारियों को नहीं पकड़ा गया। बाहरी राज्यों की फर्जी डिग्री वालों की जांच होनी चाहिए। राज्य के युवाओं को 95 प्रतिशत नौकरियों में आरक्षण देने के साथ पेपरलीक कांड की जांच सीबीआई से जांच करवाने की मांग की।