23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान को नहीं छोड़ रहे चोर, राजनौता में मंदिर से राधा-कृष्ण जी की प्राचीन मूर्तियां चोरी

-क्षेत्र में दो माह में मूर्ति चोरी की चौथी वारदात, मूर्ति चोरों को पकडऩे में पुलिस फेल - ग्रामीणों में आक्रोश, 5 दिन में चोरी का खुलासा नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी

3 min read
Google source verification
भगवान को नहीं छोड़ रहे चोर, राजनौता में मंदिर से राधा-कृष्ण जी की प्राचीन मूर्तियां चोरी

भगवान को नहीं छोड़ रहे चोर, राजनौता में मंदिर से राधा-कृष्ण जी की प्राचीन मूर्तियां चोरी


पावटा। पावटा इलाके में मूर्ति चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। क्षेत्र के ग्राम राजनौता स्थित राधा-कृष्णजी के मंदिर के गेट का ताला तोडक़र घुसे चोर गुरुवार रात को राधा -कृष्ण की प्राचीन मूर्ति चुरा ले गए। मंदिर से मूर्ति चोरी होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश है। राजपूत समाज के लोगों ने ५ दिन में मूर्ति चोरी की घटना का खुलाशा नहीं होने पर प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी है।

यहां राजनौता स्थित मन्दिर का पुजारी मालचन्द शर्मा सुबह मंदिर में पूजा करने गया तो मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ था और राधा-कृष्ण जी की दोनों मूर्तियां गायब थी। इस पर उसने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर ठाकुर मदन सिह शेखावत, सरपंच प्रतिनिधि दीपक कुमार, उप सरपंच नरपत सिंह, विप्र समाज के सदस्य सुनील कुमार शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष बिशन सिंह सहित ग्रामवासी एकत्रित हो गए।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रागपुरा थाना पुलिस को दी। इस पर एएसपी कोटपूतली रामकुंवार कस्वा, पुलिस उपाधीक्षक कोटपूतली दिनेश कुमार यादव मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे कर मौका घटनास्थल का मुआयना किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए पुलिस अधिकारियों से शीघ्र मूर्ति चोरी की घटना का खुलाशा कर आरोरियों को सजा दिलवाने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि इलाके में एक के बाद एक मूर्ति चोरी की घटनाएं हो रही है। इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। जिस पर पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का अश्वासन देकर ग्रामीणों को समझाया। क्षेत्रीय विधायक इन्द्राज गुर्जर ने भी एसपी जयपुर ग्रामीण से मूर्ति चोरों को पकडऩे की बात कही।

लगातार हो मूर्ति चोरी की घटनाएं, पुलिस की पकड़ से दूर चोर
इस दौरान मौके पर पहुंचे भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड़ ने भी घटना को लेकर रोष जताया। धनकड़ ने जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा को पूरे प्रकरण से अवगत कराया। धनकड़ ने एसपी को बताया कि क्षेत्र में लगातार मूर्ति चोरी की घटनाएं हो रही है। गत माह मंढा ग्राम के एक मन्दिर से करीब 100 साल पुरानी राधा-कृष्ण की मूर्तियां चुरा कर नाले में डाल दिया गया था। इसके 5 दिन पहले गांव में एक मन्दिर से ठाकुर जी की मूर्ति व 10 दिन पहले पाथरेडी गांव के मन्दिर से ठाकुर जी की मूर्ति चोरी की घटनाएं हो चुकी है। जिनमें से पुलिस एक भी घटना का आज तक पता नहीं लगा पाई है।

उन्होंने पुलिस अधिकारियों ने मूर्ति चोरों को पकडऩे की मांग की। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही विधायक इन्द्राज सिह गुर्जर ने भी जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा से शीघ्र मूर्ति चोरी की वारदातों का खुलाशा करने की बात कही। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने अतिशीघ्र विशेष टीम का गठन कर जल्द ही सम्पूर्ण प्रकरण का खुलासा कर आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।


राजपूत समाज ने बैठक कर आक्रोश जताया, 5 दिन का अल्टीमेटम, आंदोलन की दी चेतावनी
मूर्ति चोरी की घटना को लेकर गांव में राजपूत सेवा संस्थान की राजनौता ईकाई अध्यक्ष मुंशी सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें घटना को लेकर आक्रोश जताया। बैठक में समाज के उपाध्यक्ष मामराज सिंह शेखावत, ओमप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, सदस्य सुरेश सिंह, महावीर सिंह, सवाई सिंह, सत्यवीर सिंह, राम अवतार सिंह, बजरंग सिंह राजनौता, रमेश चन्द्र शर्मा, डॉ नरपत सिंह, उपसरपंच रतन सिंह शेखावत ने कहा कि क्षेत्र में मन्दिरों से लगातार मूर्तियां चोरी होने की घटनाएं हो रही है और पुलिस आज तक चोरों को पकडऩे में नाकाम रही है।

उन्होंने समाज कंटकों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों ने 5 दिन का समय मांगा है। यदि 5 दिन में मूर्ति चोरी की घटना का खुलाशा नहीं हुआ तो समाज व पूरे गांव के लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे।