29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

No video available

चाकसू में तालाब में नहाने गए तीन दोस्तों की डूबने से मौत

कौथून @ पत्रिका. कस्बे के पास गांव बड़ली में रविवार सुबह साढ़े 11 बजे तालाब में भरे पानी नहाने गए तीन दोस्तों की डूबने से मौत हुई । तीनों को डूबता देख मौके पर मौजूद लोगों ने प्रशासन सूचना दी । सूचना मिलते ही चाकसू थाना पुलिस, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीम ने दोपहर 12.30 बजे […]

Google source verification

कौथून @ पत्रिका. कस्बे के पास गांव बड़ली में रविवार सुबह साढ़े 11 बजे तालाब में भरे पानी नहाने गए तीन दोस्तों की डूबने से मौत हुई । तीनों को डूबता देख मौके पर मौजूद लोगों ने प्रशासन सूचना दी । सूचना मिलते ही चाकसू थाना पुलिस, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीम ने दोपहर 12.30 बजे तालाब में सच ऑपरेशन शुरू कर दिया था, जिनके शव तालाब में 6 घंटो के बाद मिले ।

चाकसू थाना पुलिस ने बताया कि कानाराम जाट (17) पुत्र सुरेश जाट, रवि गुर्जर (16) पुत्र हनुमान गुर्जर उम्र 16 वर्ष, लक्ष्मण गुर्जर (16) पुत्र सुरज्ञान गुर्जर तालाब में नहाने घुस गए। इधर इस तालाब से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। बिजली के तार पानी से ढाई – तीन फीट की ऊंचाई पर ही थे। इस लाइन में बिजली प्रवाहित नहीं हो रही थी, लेकिन ऐसे में तीनों ही युवक इन तारों पर चढ़ कर तालाब में कूद कर स्नान करना चाहते थे, और वे तारों पर चढ़ गए। लोगों की माने तो जब युवकों ने तारों पर चढ़ कर पानी में कूदने का प्रयास किया तो तार ऊछल कर दूसरे तार से टच हो गया, जिसमे बिजली प्रवाहित हो रही थी। इससे तीनों को करंट लग गया और वे पानी में गिरकर डूब गए।

चाकसू एसीपी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि तालाब के ऊपर से 11 हजार केवी बिजली की लाइन जा रही थी, जब से तालाब में पानी भरा है जब से विद्युत निगम ने तालाब के पास खंभे पर लगे जंपर से तार हटाकर बिजली सप्लाई बंद कर दी थी, लेकिन करंट कैसे आ गया, इसकी जांच की जाएगी।

रक्षाबंधन से पहले बहनों पर टूट पड़ापहाड़

जानकारी के अनुसार रवि कुमार तीन बहनों में इकलौता था। जिस भाई को वे आज रक्षा सूत्र बांधती , वह उनको हमेशा के लिए छोड़ कर चला गया। रवि के पिता की भी पहले मौत हो चुकी है। इसी प्रकार लक्ष्मण व कान्हाराम के परिवार पर भी रक्षा बंधन से पहले दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

इनका कहना है- कनिष्ठ अभियंता व लाइनमैन के अनुसार विद्युत लाइन को एक डेढ़ माह पूर्व ही झंपर काटकर सप्लाई बंद कर रखी थी। अब मौत करंट से हुई है या डूबने से, यह तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा। राम अवतार बैरवा सहायक अभियंता विद्युत विभाग चाकसू