बस्सी @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण के जमवारामगढ़ उपखण्ड के रायसर कस्बे के समीप बांकी माता व मुसाण्या भैरव के मेले के मेले में दूसरे दिन रविवार को करीब तीन लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
भैरव के मंदिर में दर्शन कर श्रद्धालुओं ने पहाड़ी िस्थत बांकी माता मंदिर पर साढ़े 7 सौ सीढि़यां चढ़ कर मन्नत मांगी। इधर मेले के आयोजन को लेकर बड़ी तादात में पुलिस जाप्ता मौजूद रहा। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस मेले में पांच दिन में पांच लाख से अधिक श्रद्धालू न केवल जयपुर व राजस्थान से आते हैं, बल्कि देशभर के कौने कौने से श्रद्धालू आते हैं।