बस्सीPublished: Aug 08, 2023 02:16:46 pm
Nupur Sharma
Tomato Prices: बस्सी में संचालित प्रदेश की एकमात्र टमाटर मण्डी को ही इन दिनों टमाटर नसीब नहीं हो रहे हैं, बल्कि इस मण्डी में ही टमाटर बेंगलुरु व अन्य राज्यों से मंगवाना पड़ रहा है।
बस्सी @ पत्रिका। Tomato Prices: बस्सी में संचालित प्रदेश की एकमात्र टमाटर मण्डी को ही इन दिनों टमाटर नसीब नहीं हो रहे हैं, बल्कि इस मण्डी में ही टमाटर बेंगलुरु व अन्य राज्यों से मंगवाना पड़ रहा है। सरकार ने बस्सी इलाके में टमाटरों की अधिक पैदावार होने से किसानों की सुविधा के लिए टमाटर मण्डी चालू की थी, लेकिन इस बार टमाटर मण्डी में ही टमाटरों की किल्लत है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष गत एक महीने से टमाटरों के भाव में एकदम उछाल आया, उतना पिछले किसी भी वर्ष में नहीं आया। जिन किसानों के पास टमाटरों की पैदवार थी, वे किसान मालामाल हो गए। वर्तमान में यहां बंगलुरू का टमाटर चल रहा है।