22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टाइलों से भरा ट्रेलर पलटा, टैक्टर – ट्रॉली भी चपेट में आई

चार घंटे वन वे रहा हाइवे 21 , वाहनों के चालकों समेत पांच घायल

2 min read
Google source verification
टाइलों से भरा ट्रेलर पलटा, टैक्टर - ट्रॉली भी चपेट में आई

फोटो केप्शन- बस्सी थाना इलाके के जटवाड़ा पुलिस चैकी इलाके में टाइलों से भरा टेलर पलटा।

बस्सी ण् पत्रिका. आगरा - बीकानेर राजमार्ग 21 पर बस्सी थाना इलाके के जटवाड़ा पुलिस चैकी के समीप लक्ष्मीपुरा मोड़ पर गुरुवार शाम साढ़े 5 बजे गुजरात से भरतपुर टाइलें लेकर जा रहा एक ट्रेलर पलट गया, इससे करीब चार घंटे तक हाइवे वन वे रहा। वहीं इस ट्रेलर की चपेट में एक टै्क्टर - ट्रॉली भी आ गई। दोनों ही वाहनों के चालकों समेत पांच जने घायल हो गए।



बस्सी थाने के जटवाड़ा पुलिस चैकी प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि गुजरात की ओर से एक ट्रेलर टाइलें लेकर गति गति में भरतपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान व हाइवे पर पलट गया। वहीं सामने से आ रहा एक टै्क्टर - ट्रॉली भी उसकी चपेट में आ गया। टै्रक्टर का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इससे टाइलें भी बिखर गई। वहीं ट्रेलर की टंकी से तेल बिखर गया।



डाइवर्ट कर निकाले वाहन

जयपुर - आगरा हाइवे पर इस टेलर के पलटने से हाइवे का जयपुर से आगरा की ओर जाने वाला एक हिस्सा पूरी तरह बंद हो गया। पहले तो वाहनों की लम्बी कतार लग गई, बाद में पुलिस ने आकर वाहनों को दुर्घटना घटित होने वाले कट से पहले वाले कट से वाहनों को डायवर्ट कर निकाला। तब कई वाहन फंसे रहे। वाहनों की लम्बी कतार लग गई। इधर पुलिस ने दौसा से क्रेन मंगवा कर टेलर को हाइवे हटा कर टाइलों को भी हटवा कर हाइवे चालू कराया। इस दौरान छोटे वाहन एवं दोपहिया वाहन तो वापस घूम कर पीछे की ओर निकल कर पिछले कट से हाइवे के दूसरी ओर आ गए, लेकिन भारी वाहनों को खासी परेशानी का सामना तब करना पड़ा जब उनके पीछे भी वाहनों की लम्बी कतार लग गई। वाहनों को डायवर्ट करने के लिए पुलिसकर्मी वहां पर काफी देर तक तैनात रहे।



घायल, ट्रेलर चालक गर्म तेल से झुलसा

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में टेलर चालक, ट्रेक्टर व ट्रॉली चालक समेत पांच जने घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए जयपुर भेज दिया। पुलिस ने बताया कि ट्रेलर चालक इंजन के गर्म तेल से झुलस गया। हादसे को देख कर वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।