Jaipur News in Hindi: चाकसू में train accident at chaksu jaipur रविवार शाम करीब 4.30 पर फागी रोड स्थित रेलवे फाटक पर एक जीप फाटक के बेरियर को तोडते हुए पटरी पर जा पहुंचने से हुआ हादसा।
-चाकसू में बेरियर तोड़कर पटरी पर पहुंची जीप, ट्रेन से टकराई
-चाकसू में फागी रोड स्थित रेलवे फाटक की घटना
-जीप पटरी पर जाकर रूकी तो सवार ट्रेन को देखकर भाग छूटे
-ट्रेन चालक ने रफ्तार धीमी कर रोकी गाड़ी, फिर भी टकराई
-इंदौर जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से टकराई जीप
-4.30 की घटना
चाकसू (जयपुर)। चाकसू में रविवार शाम करीब 4.30 पर फागी रोड स्थित रेलवे फाटक पर एक जीप फाटक के बेरियर को तोडते हुए पटरी पर जा पहुंची। इस दौरान जीप सवार लोगों ने ट्रेन को आता देखकर जान बचाकर कार से निकल भागे। इस दौरान इंदौर जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के चालक ने पटरी पर जीप को देखकर ट्रेन की रफ्तार को धीमी कर रोकने का प्रयास किया लेकिन फिर भी टक्कर हो गई। हालांकि हादसे में किसी के हताहत की कोई खबर नहीं है।
लोग घटना को देखकर स्तब्ध
जानकारी के अनुसार चाकसू क्षेत्र से गुजर रही रेलवे लाइन पर स्टेट हाईवे नंबर 2 पर स्थित रेलवे फाटक ट्रेन आने की सूचना पर बंद हो गया था। इस दौरान कादेड़ा क्षेत्र की तरफ से आ रही एक जीप अनियंत्रित होकर फाटक के बेरियर को तोड़ती हुई पटरी पर जा पहुंची। इस दौरान फाटक पर खड़े लोग घटना को देखकर स्तब्ध रह गए।
ट्रेन की गति धीमी करने का प्रयास, फिर भी हो गई टक्कर
ऐसे में जीप सवार लोग पटरी पर पहुंचते ही इंदौर जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को जीप की ओर आता देखकर जान बचाकर निकल भागे। इसी दौरान इंदौर जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस तेज गति से आ रही थी सूचना के बाद ट्रेन ड्राइवर ने ट्रेन की गति धीमी करने का प्रयास किया लेकिन धीमी होते होते ट्रेन और जीप से टक्कर हो गई। इससे पहले कार सवार कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे में जीप के परखच्चे उड गए।
इस दौरान किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
मौके पर लगी ग्रामीणों की भीड
हादसे की खबर सुनते ही फाटक के आसपास लोगों की भीड जमा हो गई। हर कोई घटना को देखने मौके की ओर दौड पड़ा।