बस्सी

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर गर्मी के चलते उखड़ी सड़क, वाहन चालकों को दे रही दर्द

राष्ट्रीय राजमार्ग 48: हाईवे पर बिछाई गई डामर नहीं झेल पाई गर्मी, जगह जगह उखड़ी

2 min read
May 02, 2025
शाहपुरा में मरम्मत के लिए खोदी गई खराब सड़क।

जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर उखड़ी सड़क वाहन चालकों को दर्द दे रही है। सड़क पर जगह जगह कंकरीट एकत्र होने से वाहन चालक परेशान हो रहे है। वाहन चालकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पूरी टोल वसूली के बाद भी सुरक्षित सफर नहीं मिल पा रहा है। जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह जगह पुरानी सड़क को उखाड़कर कंकरीटयुक्त डामर की नई परत बिछाने का काम किया जा रहा है।

जयपुर दिल्ली लेन पर मनोहरपुर से लेकर शाहपुरा तक कई जगह पर नई बिछाई गई सड़क गर्मी के चलते उखड़कर फैल गई। हाईवे पर कंकरीट फैली होने से वाहन चालकों को दर्द दे रही है। डामरयुक्त कंकरीट की हाईवे पर डोली सी बन गई। जिससे सड़क खराब हो रही है। रात के समय में हाईवे पर लगे डामरयुक्त कंकरीट के ढेर दिखाई नहीं पड़ने से वाहन चालकों के साथ आदेश का अंदेशा बना हुआ है। हालांकि अधिकारियों के मामला संज्ञान में आने के बाद खराब हुई सड़क को हटाना शुरू कर दिया है।

डामर की गुणवत्ता पर उठाए सवाल…
हाईवे पर वैसे तो गुणवत्तापूर्ण कार्य किया जाता है, क्योंकि छोटे से लेकर भारी वाहन चलते है। इस समय पर बिछाई गई कंकरीटयुक्त डामरीकरण कार्य महज कुछ दिन में ही उखड़ना शुरू हो गया। जिससे लोगों ने डामर की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए एनएचएआई के उच्चाधिकारियों से जांच की मांग की है।

वाहन चालकों को हो रहा नुकसान…
वाहन चालकों ने बताया कि सड़क खराब होने एवं कंकरीट फैली होने से वाहनों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कंकरीट लगने से टायर खराब हो रहे है। भारी वाहनों के पट्टे कबानी टूटने का डर रहता है। साथ ही ईंधन की खपत भी ज्यादा होती है। एनएचएआई प्रशासन वाहन चालकों को साफ सुधरी सड़कें नहीं उपलब्ध करवा पा रहा है जबकि टोल वसूली पूरी की जा रही है।

एनएचएआई के महाप्रबंधक को बताई समस्या…
भाजपा नेता उपेन यादव ने भी एनएचएआई महाप्रबंधक प्रतिमा गुप्ता से मुलाकात कर हाईवे की समस्याओं से अवगत कराया है। भाजपा नेता ने बताया कि शाहपुरा से चंदवाजी तक बनी सड़क जगह जगह से उखड़ गई है, जो वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। उन्हाेंने महाप्रबंधक से खराब हुई सड़क को उखाड़कर दुबारा से डामरीकरण करवाने की मांग की। महाप्रबंधक ने शीघ्र ही समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।

Updated on:
02 May 2025 06:09 pm
Published on:
02 May 2025 05:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर