दूदू (जयपुर)। हरियाणा के हिसार से मवेशी भरकर महाराष्ट्र जा रहा ट्रक बुधवार अलसुबह जयपुर-अजमेर हाईवे पर दूदू थाना इलाके के रामनगर में सड़क किनारे खड़े दो कंटेनरों से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी टकराने से डीजल टैंक फट गया और तीनों वाहनों में भीषण आग लग गई। जिससे ट्रक के केबिन में सवार चालक व खलासी सहित पांच जने जिंदा जल गए। हादसे के बाद हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। दमकलों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
केबिन में फंसे, कंकाल निकले….
पुलिस ने बताया कि हादसा संभवतया चालक को झपकी आने से हुआ। मवेशियों से भरा ट्रक कंटेनरों से टकराने के बाद केबिन में सवार पांचों जने बुरी तरह फंस गए। आग लगने के बाद पलटों से घिर गए और उनकी जलने से मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त हरियाणा के हिसार में हांसी निवासी पवन पुत्र अमरसिंह गुर्जर (28), संजू जोगी पुत्र जले सिंह (18) व धर्मवीर यादव पुत्र भालेराम (34) के अलावा बिहार के छपरा में गांव घोटामी निवासी जनविजय यादव (35) व बिजली यादव (35) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिए।

डीजल टैंक फटने से लगी आग….
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू दिनेश शर्मा ने बताया कि हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ। ट्रक सवार तीन जने ट्रक चालक व खलासी सहित पांच जने करीब एक दर्जन भैंस लेकर महाराष्ट्र बेचने के लिए जा रहे थे। दूदू के रामनगर के पास ट्रक ने सड़क किनारे खड़े धागों के गट्टों व प्लास्टिक के कट्टों से भरे दो कंटेनरों को टक्कर मार दी। डीजल टैंक फटने से तीनों वाहनों में आग लग गई। ट्रक के केबिन में फंसे चालक व खलासी सहित पांच जने जिंदा जल गए। वहीं एक दर्जन मंवेशियों की भी जलने से मौत हो गई।

हाईवे की लेन रही बाधित…..
हादसे पर एक साथ तीन वाहनों में आग लगने के बाद आसपास के लोग व वाहन चालक बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। हाईवे की एक लेन बंद कर दी गई। मौके पर पहुंचे एएसपी शर्मा व थानाधिकारी जयसिंह बसेरा में किशनगढ़ व फुलेरा से दमकलें मंगवाई। लेकिन कंटेनरों में धागे व कट्टे से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पांच दमकलों ने आग पर काबू पाया। बाद में क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।

जहां हादसा, वहां थे 30 ट्रक….
जिस जगह हादसा हुआ वहां घटना के समय करीब 30 भारी वाहन खड़े हुए थे। गनीमत रही कि आग दूसरे वाहनों तक नहीं पहुंची वरना और भी जान-माल का नुकसान हो सकता था। हादसे के बाद दूसरे चालक अपने-अपने वाहनों को लेकर निकल गए।