17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

तुलसी मीना ने फतह कर लिया माउंट एवरेस्ट

जमवारामगढ़. मेदराजसिंहपुरा गांव की सीरो का बांस ढाणी निवासी किसान की बेटी तुलसी मीना ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8849 मीटर या 29032फीट ) पर तिरंगा फहराकर देश व प्रदेश में अपने गांव का नाम रोशन किया है। छोटे से गांव की 28 वर्षीय युवा महिला पर्वतारोही तुलसी मीना पुत्री देवाराम खोडा […]

Google source verification

जमवारामगढ़. मेदराजसिंहपुरा गांव की सीरो का बांस ढाणी निवासी किसान की बेटी तुलसी मीना ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8849 मीटर या 29032फीट ) पर तिरंगा फहराकर देश व प्रदेश में अपने गांव का नाम रोशन किया है। छोटे से गांव की 28 वर्षीय युवा महिला पर्वतारोही तुलसी मीना पुत्री देवाराम खोडा ने हाल ही में कडी मेहनत व अटल लक्ष्य के चलते तिरंगा फहराया है।

ये रहा सफर

तुलसी मीना ने बताया कि सबसे पहले टीम काठमांडू पहुंची। यहां से 15 अप्रेल को बेस केम्प पंहुचे। यहां से 19 अप्रेल को बर्फीली पहाडियों पर चढना शुरू किया। यहां से तंग बर्फीले रास्तों से कठिन परिस्थितियों को पार करके 27 मई को माउंट एवरेस्ट की चोटी को फतह करने में कामयाबी हासिल कर ली

(जैसा की परिजनों ने बताया ) माउंट एवरेस्ट चोटी पहुंची। पर्वतारोही तुलसी मीना ने साथियों के साथ चोटी पर शान से तिरंगा लहराया। तुलसी की सफलता पर घर, परिवार व गांव में खुशी माहौल है। युवा पर्वतारोही तुलसी मीना का अगला लक्ष्य दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह करना जीवन लक्ष्य था। जो पुरा हुआ।‌

बॉक्सिंग में जीते अवार्ड

पर्वतारोही तुलसी मीना बॉक्सिंग खिलाड़ी भी है। कॉलेज शिक्षा के दौरान बॉक्सिंग की बेस्ट खिलाड़ी ओर एनसीसी की बेस्ट कैडेट का अवार्ड प्राप्त कर चुकी है। रोल बॉल व पर्वतारोहण में राष्ट्रीय पदक लाने वाली क्षेत्र की पहली महिला खिलाड़ी है।