22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी के टैंक का ढक्कन खोलकर कपड़े धो रही थी मां, गिरने से दो साल के बेटे की मौत

छोटी सी लापरवाही ने छीन लिया घर का चिराग

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Jul 16, 2023

टैंक का ढक्कन खोलकर कपड़े धो रही थी मां, गिरने से दो साल के बेटे की मौत

टैंक का ढक्कन खोलकर कपड़े धो रही थी मां, गिरने से दो साल के बेटे की मौत

जयपुर (बगरू)। कांसेल पंचायत क्षेत्र के राताखेड़ा गांव में रविवार को 2 वर्षीय मासूम बच्चे की पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गई। हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया। हादसा उस समय हुआ जब महिला टैंक से पानी लेकर कपड़े धो रही थी। वह टैंक का ढक्कन खुला छोड़कर कपड़े सुखाने चली गई और इसी बीच उसका दो साल का बेटा खेलते हुए वहां आया और टैंक में जा गिरा। डूबने से उसकी मौत हो गई।

मां कपड़े धोने के बाद सुखाने चली गई....
जानकारी अनुसार राताखेड़ा में राजेश बैरवा का दो साल का बेटा नुकुल सोमवार सुबह वाटर टैंक के पास खेल रहा था। वहीं उसकी मां कपड़े धोने के बाद सुखाने चली गई। खेलते-खेलते नुकुल वाटर में जा गिरा। जब मां कपड़े सुखाकर वापस लौटी तो बच्चा नहीं दिखा। जब उसने शोर मचाया तो परिजन व आस-पड़ोस के लोग एकत्र हो गए। जब वाटर टैंक में देखा गया तो डूब चुका था। स्थानीय लोगों की मदद से 2 वर्षीय बालक को वाटर टैंक से निकाल कर बगरू के निजी हॉस्पिटल पर लेकर गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत का पता चलते ही मां बेसुध हो गई और परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि राजेश बैरवा के 5 वर्षीय बेटी व 2 साल का बेटा नुकुल था। मोहल्ले के लोग गमगीन परिवार को ढांढस बंधाते रहे।

6 फीट गहरा था वाटर टैंक....
वाटर टैंक 6 फीट गहरा होने के साथ करीब 5 फीट पानी भरा हुआ था। कपड़े धोने के दौरान मृतक की मां से वाटर टैंक खुला रह गया। इसी बीच बच्चा भी वहां आ गया और टैंक में जा गिरा। हादसे के बाद मृतक की मां बिलखती हुई बार-बार कहती रही कि मेरी छोटी से गलती ने घर का चिराग छीन लिया। यह कहकर बार-बार वह बेहोश होती रही। घर में सबको बिलखते देख नुकुल की 5 वर्षीय बहन भी गुमसुम रही।