28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

चोर समझ दो युवकों को पेड़ से बांध कर पीटा, वीडियो वायरल

- पीडि़त के पिता ने कराया थाने में मामला दर्ज, पुलिस ने किए 9 गिरफ्तार

Google source verification

कानोता. थाना क्षेत्र के कुथाड़ा ग्राम पंचायत इलाके में स्थित डामर प्लांट में चोरी का आरोप लगाकर दो युवकों को पेड़ से बांधकर बेरहमी मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
इस संबंध में पीड़ितों के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मंगलवार को 9 लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार भी कर लिया।

थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि सागर (20) पुत्र नखरालाल प्रजापत निवासी कुथाडा खुर्द के घर सोमवार सुबह उसका दोस्त राकेश मीणा निवासी ग्राम राहौरी आया था। वे दोनों दोपहर करीब 12.30 बजे के घर से कानोता के लिए जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में हरध्यानपुरा के पास डायर क्रेशर मशीन प्लान्ट के पास पहुंचे तो वहां काम करने वाले गिरधारी सिंह राजपूत व विनोद लुहार, कमलेश गुर्जर, अकिल खां ने दोनों को पकड़कर गाली गलौच कर चोरी का आरोप लगाते हुए प्लांट के अन्दर ले गए और वहां पेड़ से बांधकर लकड़ी-इंडों व लोहे के तारों से बेरहमी से पिटाई कर दी।


हल्ला सुनकर वहां काम कर रहे अन्य 3-4 मजदूर भी आ गए। जिन्होंने भी दोनों को पकड़कर मारपीट की और फोन कर क्रेशर मालिक को भी बुला लिया। उक्त सभी लोगों ने बंधक बनाकर लकड़ी डंडों से मारपीट की। जिससे दोनों युवकों के शरीर पर जगह-जगह चोटें आई है।
सूचना मिलने पर सागर के पिता वहां पहुंचे और बीच बचाव करने पर भी नहीं माने। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों को छुड़वाया। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

इनका कहना है…
डामर प्लान्ट में चोरी के मामले में दो युवकों को बंधक बनाकर मारपीट का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। इस मामले में 9 जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है। बाकी की तलाश जारी है।
– फूलचंद मीना, एसीपी बस्सी