19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूक्रेन में तबाही का खौफनाक मंजर देख बॉर्डर क्रॉस करने के बाद भी भारतीय छात्रों में समाया डर

  यूक्रेन में फंसे 500 से अधिक भारतीय छात्रों ने रोमानिया बॉर्डर पार किया, अब स्वदेश लौटने का इंतजार लगातार हो रहे धमाकों से डरे परिजनों की चिंता बरकरार

2 min read
Google source verification
यूक्रेन में तबाही का खौफनाक मंजर देख बॉर्डर क्रॉस करने के बाद भी भारतीय छात्रों में समाया डर

यूक्रेन में तबाही का खौफनाक मंजर देख बॉर्डर क्रॉस करने के बाद भी भारतीय छात्रों में समाया डर


शाहपुरा। रूस की ओर से यूक्रेन में लगातार किए जा रहे धमाकों से तबाही का खौफनाक मंजर देखकर डरे, सहमे बहुत से भारतीय छात्र स्वदेश लौट आए हैं, लेकिन अभी भी सैंकड़ों छात्र स्वदेश लौटने के इंतजार में मदद की गुहार लगा रहे है।

वहां से निकलकर आए छात्रों का कहना है कि रूस के आक्रमण से यूक्रेन में तबाही व अफरातफरी मची हुई है। हम यूक्रेन बॉर्डर क्रॉस कर रोमानिया पहुंच गए, लेकिन अभी तक भी वहां के तबाही के खौफनाक मंजर को देखकर डर सा लगता है। उसे भूल नहीं पा रहे हैं। युद्ध के चलते वहां लोग अपनी जान बचाने के लिए दूर के स्थानों पर भाग रहे हैं।


यूक्रेन के उजगारोद में फंसे शाहपुरा के राडावास व तेजपुरा निवासी दो मेडिकल छात्र मंगलवार को यूक्रेन के उजगारोद से हंगरी के लिए रवाना हुए हैं। जबकि शाहपुरा के जाजैकला निवासी छात्र नवीन रुंडला व लेटकाबास निवासी कमलेश जाट सहित देशभर के विभिन्न राज्यों के करीब 500 से अधिक विद्यार्थियों ने रोमानिया बॉर्डर पार कर लिया। अब उनको अपने देश लौटने का इंतजार है।

इधर, यूक्रेन में लगातार हो धमाकों के बीच फंसे अपने लाडलो के अब तक शाहपुरा नहीं पहुंचने से यहां परिजन भी चिंता में है। छात्रों ने बताया कि भारत सरकार के निर्देश पर उच्चायोग और रोमानिया सरकार ने संयुक्त रूप से बॉर्डर पार करने वाले छात्रों को रोमानिया के सिरेट में कैंप में रोक रखा है।

छात्र नवीन रुंडला ने बताया कि यहां कैम्प में बॉर्डर पार कर आए सभी छात्रों और नागरिकों के ठहरने और भोजन आदि की व्यवस्था की गई है। छात्रों को अब बुखारेस्ट से फ्लाइट से भारत भेजने की व्यवस्था की जाएगी। छात्रों ने बताया कि वे लगातार परिजनों से संपर्क में है। परिजनों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है।

छात्रों ने बताया कि यूक्रेन के भयानक हालात को देखते हुए उनमें अभी तक भी उनमें डर समाया हुआ है। कई छात्र तो अपनी जान बचाने के लिए अभी तक बंकरों में छिपे हुए हैं। उनको अब अपने देश लौटने का इंतजार है। छात्रों ने बताया कि उनके जयपुर जिले के कोटपूतली, शाहपुरा सहित कई तहसील क्षेत्रों के छात्र यूके्रन से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें से कई छात्रों ने यूक्रेन बॉर्डर क्रॉस कर लिया, जबकि कई छात्र अभी तक वहां फंसे हुए हैं। उनको अपने वतन लौटने की चिंता सता रही है। छात्रों ने वहां फंसे उनके साथियों की मदद करने की सरकार से गुहार की है।