16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंसिस्टेंसी के साथ बिजनेस क्षेत्र में यूनिक आइडिया लाना जरूरी : मोहम्मद जुनैद

पाउलो कोएल्हो ने एक बार कहा था, 'जीवन का रहस्य सात बार गिरना और आठ बार उठना है।' यह उदाहरण मुझे प्रेरित करता है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि संचार मजबूत संबंध बनाने और आपसी समझ को बढ़ावा देने की कुंजी है। हमें याद रखना चाहिए कि असफलताएं बाधाएं नहीं हैं। मोहम्मद जुनैद (MOHAMMED JUNAID) ने अपनी सफलता की जर्नी बताते हुए कहा कि बिजनेस में सबसे महत्वपूर्ण क्या है।

less than 1 minute read
Google source verification
कंसिस्टेंसी के साथ बिजनेस क्षेत्र में यूनिक आइडिया लाना जरूरी : मोहम्मद जुनैद

कंसिस्टेंसी के साथ बिजनेस क्षेत्र में यूनिक आइडिया लाना जरूरी : मोहम्मद जुनैद

जयपुर। पैशन, मेहनत और कंसिस्टेंसी के साथ बिजनेस क्षेत्र में यूनिक आइडिया लाना बेहद जरूरी है। इससे एक अलग पर्सनैलिटी क्रिएट कर पाते हैं। एंटरप्रेन्योर मोहम्मद जुनैद (MOHAMMED JUNAID) युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने अपनी सफलता की जर्नी बताते हुए कहा कि बिजनेस में सबसे महत्वपूर्ण क्या है।

जुनैद युवाओं को मैसेज देते हैं कि "मेरा मानना है कि सफलता केवल लाभ और वृद्धि से नहीं मिलती, बल्कि दूसरों को उनके सपनों को आगे बढ़ाने के लिए सशक्त और प्रेरित करने से भी मिलती है। पाउलो कोएल्हो ने एक बार कहा था, 'जीवन का रहस्य सात बार गिरना और आठ बार उठना है।' यह उदाहरण मुझे प्रेरित करता है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि संचार मजबूत संबंध बनाने और आपसी समझ को बढ़ावा देने की कुंजी है। हमें याद रखना चाहिए कि असफलताएं बाधाएं नहीं हैं। सफलता न केवल व्यक्तिगत उपलब्धियों से मापी जाती है, बल्कि हमारे समुदायों में हमारे द्वारा बनाए गए सकारात्मक प्रभाव से भी मापी जाती है।"

जुनैद ने कहा कि "ताकत को सिर्फ शारीरिक शक्ति या साहस से नहीं, बल्कि मानसिक और भावनात्मक लचीलेपन से भी मापा जाता है। इसका मतलब यह है कि केवल कठिन परिस्थितियों का सामना करने का साहस होना ही काफी नहीं है। किसी के पास दृढ़ रहने और कठिन परिस्थितियों में आगे बढ़ते रहने की ताकत भी होनी चाहिए।