25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैं मुर्गी फंसा लाया हूं…युवक के कपड़े उतारकर बनाया वीडियो, फिर लूटा…

खुलासा : तीन अभियुक्त गिरफ्तार, स्कूटी जब्त

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Mar 03, 2022

मैं मुर्गी फंसा लाया हूं...युवक के कपड़े उतारकर बनाया वीडियो, फिर लूटा...

मैं मुर्गी फंसा लाया हूं...युवक के कपड़े उतारकर बनाया वीडियो, फिर लूटा...

जयपुर। हरमाड़ा पुलिस ने 1 मार्च को लोहा मंडी में हुई युवक के साथ मारपीट के बाद कपड़े उतारकर वीडियो बनाने के बाद 20 हजार रुपए व मोबाइल लूट ले गए। जिसका पुलिस ने पर्दापाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नशे की लत्त पूरी करने के लिए वारदातों को अंजाम देना स्वीकारा है।

पशु बांट दिलाने के बहाने स्कूटी पर बिठा ले गया....
हरमाड़ा थाना इंचार्ज मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि 2 मार्च को पीड़ित सतीश चौधरी ने हरमाड़ा थाने में रिपोर्ट दी थी कि 1 मार्च को करीब 12 बजे घर से पशुओं के लिए बांट लेने रोड नंबर 12 पर जा रहा था। रास्ते में नींदड़ मोड़ पर महेश मीणा का फोन आया और कहा कि एक ज्यूस वाले के पास बुलाया। मैं वहां पहुंचा तो कुछ देर बाद महेश मीणा स्कूटी लेकर आया और मुझे बिठाकर फैक्ट्री से बांट दिलवाने को कहा। मुझे स्कूटी पर बिठाकर लोहा मंडी की तरफ ले जाने लगा तो मैने स्कूटी रोकने को कहा, लेकिन नहीं रोकी। वह स्कूटी से मन्नत होटल से आगे पहाड़ी के पास बने गोदामों के बीच खाली प्लॉट के सूने कमरे में ले गया। जहां पहले से ही दो व्यक्ति मौजूद थे।

मारपीट कर बनाया वीडियो....
महेश ने अभिषेक व प्रवीण नाम से पुकारते हुए कहा कि मैं मुर्गी फंसा कर लाया हूं। वहां तीनों ने मिलकर मारपीट कर मुझे डराया धमकाया और मेरे कपड़े उतार कर वीडियो बनाया। इसके बाद जेब में रखे 20 हजार रुपए व मोबाइल लेकर फरार हो गए।

दुकान पर बैठे मिले आरोपी....
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन किया। टीम ने परिवादी की ओर से बताए हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस को महेश मीणा व अभिषेक व प्रवीण लोहा मंडी में एक दुकान के पीछे बैठे मिले। पुलिस ने आरोपियो को दबोच कर पूछताछ की तो आरोपियों ने वारदात करना कबूल लिया।

तरीका-ए-वारदात....
पुलिस ने बताया कि महेश मीणा ने मोबाइल में वीडियो चैट ऐप इंस्टॉल कर रखा है। इसमें अश्लील वीडियो डाले जाते है। पीड़ित के नंबर ले लिए और झांसे में लेकर सुनसान जगह पर बने कमरे में तीनों आरोपियों ने पीड़ित ब्लैकमेल करने के लिए कपड़े उतार कर वीडियो बना लिया। इसके बाद पीड़ित से मोबाइल व रूपए छीन ले गए।

इनको किया गिरफ्तार....
पुलिस ने आरोपी महेश मीणा पुत्र लालचंद मीणा (22) निवासी ऊंची कोठी माचडा थाना हरमाड़ा, अभिषेक पुत्र केदारमल ब्राह्मण (30) निवासी बालाजी विहार-22, लोहा मंडी रोड, थाना हरमाडा व प्रवीण कुमार पुत्र ललित कुमार जाट (21) निवासी सीतारामपुरी माचड़ा हरमाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त स्कूटी जब्त कर ली।

नशे की लत में वारदात....
आरोपी नशीले पदार्थ के सेवन के शौकीन है। जो अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। महेश मीणा के खिलाफ हरमाड़ा थाने में कई मामले दर्ज हैं। अभिषेक के खिलाफ भी मामले दर्ज हैं। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।