
राजस्थान में खांसी जुकाम, श्वांस और अस्थमा के मरीजों की भरमार, डेंगू का आंकड़ा 12 हजार पार
राजस्थान में एक महीने चली चुनावी हलचल के बीच मौसमी बीमारियों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ता गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गत सप्ताह तक के आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष डेंगू के मरीजों की संख्या 12829 तक पहुंच चुकी हैं। मौजूदा सप्ताह के आंकड़े जुड़ने के बाद यह संख्या करीब 15 हजार तक पहुंचने की आशंका है। मौसम में अचानक आए बदलाव के बाद मरीजों के आंकड़े में भारी उछाल आया है। अस्पतालों के आउटडोर में खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है।
आउटडोर में रोजाना 1500 से 4 हजार तक....
राजधानी के सवाई मानसिंह अस्पताल और जेकेलोन सहित प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल और जिला अस्पतालों के आउटडोर में रोजाना 1500 से 4 हजार तक मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें करीब 50 से 80 प्रतिशत इन बीमारियों के हैं। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाइयों की ओपीडी में निमोनिया और पेट दर्द की शिकायत भी बच्चों में बढ़ी है। प्रदेश में जयपुर और कोटा जिले डेंगू के गढ़ बने हुए हैं। दोनों जगह इसके मरीजों की संख्या 2-2 हजार से अधिक पहुंच चुकी है। प्रदेश में डेंगू से अब तक आधिकारिक मौत का आंकड़ा 6 बताया है। जिनमें 2 जयपुर सहित एक-एक दौसा, झुंझुनूं, कोटा और टोंक में हुई है। बीकानेर जिले से मिली जानकारी के मुताबिक यहां मलेरिया से दो की मौत हो चुकी है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह मौत शामिल नहीं है। राज्य में चिकनगुनिया के 184 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।
प्रदेश में यह हालात....
कोटा : मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 1500 से 1600 मरीजों की रोजाना ओपीडी बनी हुई है। इन दिनो अस्पतालों में सर्दी, जुकाम, बुखार, सांस- अस्थमा समेत अन्य बीमारियों के मरीज आ रहे है। इनकी 15 से 20 प्रतिशत वर्द्धि हुई है।
बाड़मेर : राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओपीडी 4000 से ऊपर पहुंच गई है। मरीजों में 80 प्रतिशत खांसी और जुकाम के पीडि़त है।
झुंझुनूं : बदले मौसम की वजह से जिले के सबसे बड़े राजकीय भगवानदास खेतान (बीडीके) अस्पताल में इन दिनों सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। बच्चों में निमोनिया की भी शिकायत आ रही है। इसके चलते बीडीके अस्पताल के आउटडोर में 900 से 1200 रोगी प्रतिदिन आ रहे हैं।
जिलेवार डेंगू के मरीज.....
अजमेर 312, अलवर 559, बांसवाडा़ 16, बारां 188, बाड़मेर 587, भरतपुर 250, भीलवाड़ा 38, बीकानेर 323, बूंदी 185, चितौतड़गढ़ 70, चूरू 85, दौसा 412, धौलपुर 374, डूंगरपुर 274, हनुमानगढ़ 341, जयपुर 2050, जैसलमेर 36, जालोर 61, झालावाड़ 378, झुंझुनूं 484, जोधपुर 307, करौली 464, कोटा 2036, नागौर 134, पाली 303, प्रतापगढ़ 189, राजसमंद 166, सवाईमाधोपुर 156, सीकर 483, सिरोही 22, टोंक 334, उदयपुर 556 मरीज आए है।
Published on:
29 Nov 2023 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
