दूदू@ पत्रिका. दूदू की कई काॅलोनियों में पिछले काफी दिनों से नियमित रुप से नलों में पानी नहीं आने से नल उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। दूदू की शिवाजी नगर व बालाजी काॅलोनी में पिछले पांच दिन से नलों में पानी नहीं आने से नल उपभोक्ताओं में आक्रोश फूट पडा और जलदाय विभाग के खिलाफ खाली बर्तनों के साथ नारेबाजी कर पानी देने की मांग की।
महिला सरोज रांवका ने बताया कि शिवाजी नगर काॅलोनी में जलदाय विभाग की लापरवाही से पिछले चार दिनों से नलों में पानी नहीं आ रहा है। जिससे पीने के पानी का संकट हो गया है। मजबूरन उपभोक्ताओं को महंगे दामों पर टैकर से पानी खरीदकर पीना पड रहा है।