बस्सी @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण इलाके में गुरुवार सुबह शहर व ग्रामीण अंचल में मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह आकाश में बादलों की घटा छाना शुरू हो गया। बादल छाने के बाद तेज अंधड़ के साथ हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया। इधर आकाश में तेज गर्जना भी हुई व बिजली भी चमकने लगी। अंधड़ का दौर करीब एक घंटे तक चला।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात व गुरुवार सुबह तो मौसम साफ था, लेकिन पश्चिम व उत्तर की ओर आकाश में काले बादलों की घटा छाना शुरू हो गया।बिजली हुई गुल, सुबह के समय अचानक बारिश होने से आमजन परेशान। हालांकि डिस्कॉम ने बिजली की सप्लाई बंद कर दी।
कहीं से नुकसान का समाचार नहीं मिला। इधर अंधड़ व बरसात के बाद तापमान में भी गिरावट आ गई और गर्मी में भी लोगों को राहत मिल गई।