बस्सी(जयपुर)। ग्रामीण इलाके के बस्सी, चाकसू एवं जमवारामगढ़ उपखण्ड मुख्यालयों पर गुरुवार रात को अधिकांश स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने से चारों ओर पानी ही पानी हो गया। इधर नौतपा की भीषण गर्मी में गुरुवार रात को लोगों को सर्दी ने ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। बस्सी तहसील मुख्यालय से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में जयपुर ग्रामीण के बस्सी मुख्यालय पर 26 एमएम, चाकसू में 46, आंधी व तूंगा में 18-18, जमवारामगढ़ व कोटखावदा में 25-25, जयपुर में 63, शाहपुरा में 34, चौमूं में 45, दूदू में 20, पावटा में 26, कोटपूतली में 17, फागी में 34, आमेर में 18, माधोराजपुरा में 36, मौजमाबाद में 22, विराटनगर में 2, किशनगढ़ रेनवाल में 34, जोबनेर में 18 एमएम बारिश हो गई।
बस्सी में 2 दिन में ढाई इंच बारिश….
बस्सी उपखण्ड मुख्यालय पर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक पिछले 48 घंटे में ढाई इंच बारिश हो गई। बस्सी शहर के निचले इलाकों में पिछले 2 दिन से पानी भराव के कारण लोगों की समस्या बढ़ गई। बारिश के पानी के साथ गंदा पानी बह कर आ गया। इससे जगह-जगह गंदगी के ढेर लग गए।

ओढ़ने पड़े कम्बल……..
दो दिन बारिश होने से गर्मी के मौसम में भी तापमान में गिरावट आई है। बस्सी में जहां पिछले चार दिन पहले दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री था। शुक्रवार को 31 डिग्री दर्ज किया गया था। रात का तापमान 24 डिग्री रहा। बारिश के बाद में गुरुवार रात तापमान गिरने से लोगों को कम्बल ओढ़ने पड़े। हालांकि बिजली सप्लाई नहीं होने से पंखे-कूलर तो वैसे भी नहीं चल पाए, लेकिन लोगों का कहना है कि बिजली चालू होती तो भी पंखे-कूलर चलाने की कोई जरूरत नहीं पड़ती।