विराटनगर (जयपुर)। विराटनगर उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर आई ओलावृष्टि ने तबाही मचाई है। ओलावृष्टि से खेत में खड़ी गेहूं की बालियां फूटकर बिखर गई केवल ठूंठ से नजर आ रहे है। शनिवार को कृषि विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों ने ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों में जाकर फसलों का जायजा लिया। कृषि विभाग के अधिकारी के अनुसार ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा गेहूं की फसल में 50 से 75 प्रतिशत का खराबा हुआ है।

कई गांवों का किया दौरा…
पटवारी दिलबाग गुर्जर, इंद्राज जाट व कृषि विभाग के कृषि पर्यवेक्षक सुगल चंद गुर्जर की टीम ने विराटनगर में ओलावृष्टि से प्रभावित सोटाना ग्राम पंचायत के देवली बादशाहपुर कुहाड़ा ग्राम पंचायत के काकराना छोटा सहित कई गांवों का दौरा किया। जहां खेतों में ओलावृष्टि से फसल आड़ी पड़ गई और बालियां फूटने से दाने बिखर गए। खेतों में काटकर सुखाने के लिए पड़ी फसल में भी ओलों से नुकसान हुआ है।
