
कोटपूतली। इलाके में आए तेज अंधड़ के चलते बिजली तंत्र गड़बड़ा गया। अलग-अलग जगहों पर एक दर्जन से अधिक बिजली पोल गिर गए और 132 केवी का टावर धराशायी होने के साथ ही दर्जनों जगह फाल्ट और विद्युत तार टूटने से करीब दो दर्जन फीडरों पर विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। विद्युत निगम की तकनीकी टीमों ने सुधार कार्य कर देर शाम तक कुछ इलाकों में आपूर्ति बहाल की, लेकिन कई जगह सुधार कार्य के अभाव में देर रात तक भी आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी। रविवार दोपहर अचानक मौसम बदला और एकाएक तेज हवा के साथ आए अंधड़ में सिटी जीएसएस पर ही एक विशाल पेड़ धराशायी हो गया, जिसे हटाने में करीब पांच घंटे लग गए।
जीएसएस के अधीन आईटीआई फीडर, फैक्ट्री फीडर व टापरी फीडर इलाके में आधा दर्जन पोल टूट गए। बीरबल की धर्मशाला, खेडक़ी रोड पर कई पेड़ धराशायी होने के कारण विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई। मोलाहेड़ा में 132 केवी का टावर ही धराशायी हो गया। शहर के अंबेडकर कॉलोनी, डीटीओ कार्यालय के सामने व भोमिया मंदिर के पास आधा दर्जन लाइनें टूट गई।
इसके अलावा नारेहड़ा सब डिवीजन क्षेत्र में भी एक दर्जन बिजली के पोल और बड़ी संख्या में विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त हुई है। इधर, बानसूर रोड स्थित गोकुल कॉलोनी के पास टूटकर गिरी लाइन की चपेट में आने से बाइक सवार सुनील पुत्र पूरणचंद सैनी निवासी बानसूर बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसे राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिन और रात में भी गुल रही बिजली
अंधड़ के बाद क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। निगम ने पहले से ही सुबह 6 से 10 बजे तक शहर के विभिन्न इलाकों में मेंटीनेंस के नाम पर विद्युत कटौती की थी। इसके बाद आए अंधड़ के कारण शेष इलाकों में भी बिजली गुल हो गई। ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्र में भी लगभग पूरे दिन बिजली गुल रही। नारेहड़ा जीएसएस सहित बड़ाबास व सिटी जीएसएस के अधीन कुछ फीडरों पर नुकसान कम होने के कारण सुधार कार्य होते ही शाम तक आपूर्ति बहाल कर ली गई थी। सर्वाधिक परेशानी ग्रामीण इलाकों में बढ़ेगी। बिजली आपूर्ति व्यवस्था चौपट होने से पेयजल की किल्लत बढ़ गई है। अधिकारियों की मानें तो सुधार कार्य में वक्त लगेगा।
इनका कहना है...
अंधड़ के कारण उपखंड के समूचे विद्युत तंत्र को नुकसान हुआ है। कार्मिकों की अलग-अलग टीमों को सुधार कार्य में लगाया है। सभी इलाकों में पूरी तरह आपूर्ति बहाल करने में करीब 48 घंटे का वक्त लगेगा।
संजीव जाखड़, जेईएन विद्युत निगम।
Published on:
24 Apr 2023 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
