बस्सी @ पत्रिका. इन दिनों शादियों के सीजन में जयपुर – आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग एवं जयपुर – गंगापुर – भाड़ौतीसड़क मार्ग पर दोपहर बाद आए दिन जाम लग रहा है,इससे हाइवे पर चलने वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार जयपुर – आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर कानोता नायला कट पर दोपहर बाद बार – बार जाम लगने से वाहन चालकों को रैंग – रैंग कर चलना पड़ता है। इसी प्रकार बस्सी चक , बांसखोह फाटक एवं बस्सी शहर मुख्य बस स्टैण्ड पर दोपहर बाद आए दिन जाम लगने से लोगों को परेशानी होती है। बस्सी चक के हालात तो यह है कि शाम के वक्त जयपुर से दौसा वाली लेन पर चक से रीको तक दो किलोमीटर लम्बा जाम लग जाता है। कई बार एक तो कई बार आधा घंटे जाम लग जाता है। इसी प्रकार कानोता में नायला कट व मीणा पालड़ी में भी वाहन आडे़ – तिरछे फंस जाते हैं।
टोल पर लगता है समय…
जयपुर – आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजाधौंक टोल प्लाजा पर भी दोपहर बाद वाहनों की लम्बी कतार लग जाती है। इससे वाहन चालकों का टोल पर दस से पन्द्रह मिनट का समय लग जाता है। ऐसे में उनको जाम के कारण समय एवं ईंधन की खपत अधिक होती है।
अब तो यातायात पुलिसकर्मी भी हटा दिए…
बस्सी चक चौराहे पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने दो यातायात पुलिसकर्मी तैनात किए थे, लेकिन पिछले एक महीने से एक भी यातायात पुलिस कर्मी नजर नहीं आ रहा है। यही कारण है कि यहां पर आए दिन लगने वाले जाम में वाहनों के फंसने एवं सड़कदुघर्टना हो रही है। रविवार शाम को भी जाम लग गया और एक युवक की ट्रेलर की टक्कर से मौत हो गई थी। (कासं )