
कोटपूतली कृषि उपज मण्डी में पसरा सन्नाटा।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने गेहूं की सरकारी खरीद के लिए यहां खरीद केंद्र शुरू किया है। लेकिन केंद्र पर अभी सन्नाटा पसरा हुआ है। पहले दिन सोमवार को खरीद केन्द्र पर एक भी किसान तुलाई के लिए नहीं आया। एफसीआई कोटपूतली के अलावा बानसूर में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद करेगी। खरीद के लिए कांटा लगने के अलावा अन्य सभी व्यवस्थाएं पूरी कर हो गई है। एफसीआई के केंद्रीय भण्डारण निगम के गोदाम तक खरीदे गए गेहूं के भण्डारण लिए परिवहन व तुलाई का अलग से टेंडर किया गया है। एफसीआई के किस्म निरीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपए व इस पर 150 रुपए बोनस निर्धारित किया है। सरकारी खरीद केंद्र पर गेंहू विक्रय करने के लिए अभी तक 14 किसानों ने पंजीकरण करवाया है। यहां सरकारी खरीद केन्द्र तो शुरू हो गया लेकिन अभी तक क्षेत्र में गेहूं की फसल कटाई नहीं होने से कृषि मण्डी में गेहूं की आवक शुरू नहीं हुई है। इससे मण्डी में अभी चहल पहल शुरू नहीं हुई है। वैसे भी इस क्षेत्र में गेहूं के बजाय सरसों की सरकारी खरीद अधिक होती है।
30 जून तक होगी खरीद
निरीक्षक ने बताया कि गेहूं खरीद की अवधि 10 मार्च से 30 जून तक रखी गई है। इसके लिए किसान सरकारी केन्द्र गेहूं विक्रय करने के लिए किसी भी समय 25 जून तक ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। किसान पंजीकरण व खरीद से सम्बंधित समस्याओं के समाधान के लिए टोल फ्री नम्बर 180001806030 सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान की उपज की बेचान राशि सीधे किसान के जन आधार से लिंक बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी। किसान जिस खाते में भुगतान चाहता है उसका जन आधार खाते से अपडेट करवाना जरूरी है। निरीक्षक ने बताया कि 12 से 14 प्रतिशत तक की नमी होने से नियमानुसार मूल्य में कटौती की जाएगी। इससे अधिक की नमी होने पर इसकी खरीद नहीं की जाएगी। पंजीकरण कराने वाले किसानों को माल की तुलाई के लिए टोकन जारी किए जाएंगे।
सरसों की कटाई 90 फीसदी पूरी, खरीद 1 अप्रेल से
इस बार प्रदेश में चने व सरसों की बम्पर पैदावार है। सरसों की कटाई का काम 90 फीसदी पूरा हो चुका है। हर मण्डी में सरसों की आवक भी शुरू हो गई है। चने की भी कटाई शुरू हो गई है। अगले सप्ताह तक चना भी मण्डियों में बिकने के लिए आ जाएगा। लेकिन सरकार ने इनकी खरीद का समय 1 अप्रेल तय किया है। ऐसे में किसानों को मजबूरी में चने व सरसों की फसलों की जिंसों को मण्डियों या फिर स्थानीय व्यापारियों को औने- पौने दामों में ही बेचना पड़ेगा।
गेहूं की कटाई मार्च के अंत में होगी शुरू
कई जगह अभी तक गेहूं की फसल की सिंचाई का ही काम चल रहा है। 90 फीसदी खेतों में गेहूं की फसल को पकने में अभी कम से कम एक पखवाड़े का समय लगेगा। यानि मण्डियों में ही अप्रेल महीने में गेहूं की जिंस आएगी। जबकि सरकार ने गेहूं की जिंस की खरीद 10 मार्च से शुरू कर दी है।
Updated on:
11 Mar 2025 04:51 pm
Published on:
11 Mar 2025 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
