22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

पत्नी का खौफनाक खेल: नर्सिंग ड्रेस में जहरीला इंजेक्शन लगवाने दो युवक बुलवाए, अस्पताल स्टाफ ने पकड़ा

राजस्थान के जयपुर ग्रामीण के चंदवाजी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है।

Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

May 06, 2025

राजस्थान के जयपुर ग्रामीण के चंदवाजी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है। एक पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर अपने ही पति की जान लेने की खौफनाक साजिश रची। लेकिन पुलिस की सतर्कता और अस्पताल स्टाफ की मुस्तैदी ने इस प्लान को नाकाम कर दिया।

नर्सिंग ड्रेस में आए हत्यारे, आधी रात को दी दस्तक
4 मई की रात करीब 3 बजे निम्स अस्पताल से चंदवाजी पुलिस को एक चौंकाने वाली सूचना मिली कि दो अज्ञात युवक एक मरीज को संदिग्ध इंजेक्शन देने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने देखा कि अस्पताल के गार्ड और स्टाफ ने दोनों को पहले ही धर दबोचा था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि पकड़े गए युवकों के नाम पवन कुमार पाठक (शहदपुर, महुआ) और अनुज शर्मा (खेरली, अलवर) हैं। दोनों खुद को एक निजी अस्पताल जयपुर का नर्सिंग स्टाफ बता रहे थे और पेशेवर नर्सिंग ड्रेस में थे, लेकिन असलियत कुछ और ही थी।

इंजेक्शन में था जहर
तलाशी लेने पर पुलिस ने आरोपियों के पास से दो सिरिंज भरी हुई, कुछ खाली इंजेक्शन और एक मोटरसाइकिल बरामद की, जो कि वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई थी। यह साफ संकेत था कि हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की जा रही थी।

पत्नी निकली साजिश की मास्टरमाइंड
जैसे-जैसे पुलिस ने तफ्तीश को आगे बढ़ाया, एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ — देवनारायण गुर्जर की पत्नी ही इस साजिश की मास्टरमाइंड थी। उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। फिलहाल पुलिस ने महिला समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
जयपुर ग्रामीण के एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन की सतर्कता के चलते एक बड़ी अनहोनी टल गई। अस्पताल के पीआरओ दिनेश कुमार भार्गव की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।