
shahpur
अचरोल(शाहपुरा).
आमेर पुलिस थाना इलाके के निवासी एक युवक ने चरित्र संदेह के चलते रविवार रात को अपने पत्नी को पहले बीयर पिलाई और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। पत्नी की पहचान छिपाने को लेकर पत्थर से वार कर उसके मुंह को कूचल दिया। मामले में पुलिस ने महज पांच घंटे में आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आमेर पुलिस थाना इलाके में दाऊजी की छतरी के पास एक महिला का सिर कुचलकर हत्या की हुई लाश पड़ी होने की पुलिस को सूचना मिली। सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राजीव पचार पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुमित गुप्ता, सहायक पुलिस आयुक्त आमेर विजेंद्र सिंह भाटी, थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण मय स्पेशल टीम थाना आमेर मौके पर पहुंचे। इस दौरान पर अज्ञात मृतका के सिर व चेहरा पत्थर से कुचला हुआ पड़ा मिला। मोके पर ही एक स्कूटी पास में पड़ी थी। इस दौरान मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड ने जांच की। इस दौरान पुलिस ने गहरी पड़ताल की तो मृतका की पहचान रेशमा मंगलानी के रूप की गई। इसे लेकर मृतका की मां जयसिंहपुरा खोर निवासी रेखा ने इस बारे में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिस पर राजीव पचार पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर उत्तर द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुमित गुप्ता के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त आमेर विजेंद्र सिंह भाटी एवं थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण के नेतृत्व में थाना आमेर स्पेशल टीम की ओर से संयुक्त कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी अयाज अहमद पुत्र रियाज अहमद निवासी सराय वाले को मात्र 5 घंटे में तलाश कर हिरासत में ले लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है।
-----------
चरित्र पर शक बड़ा कारण
अभियुक्त अयाज अहमद ने पूछताछ बताया कि उसको अपनी पत्नी रेशमा के चरित्र पर संदेह था। इसलिए उसे योजनाबद्ध तरीके से षड्यंत्र रच रेशमा को अपने पास बुलाया तथा मंगलम सिटी कलवार रोड फ्लैट पर ले गया। वहां पर रेशमा को बियर पिलाई। उससे बातों में ले लेकर आमेर की तरफ ले गया। वहां एक सुनसान जगह में जाकर उसका गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद पहचान छिपाने के लिए सिर और चेहरे को पत्थर से कुचल दिया।
Published on:
20 Jan 2020 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
