22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

मानवता शर्मसार: युवक को शराब पिलाकर दिया धक्का, दम निकलने तक कार से रौंदते रहे

प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी के प्रेमी व उसके साथी ने की हत्या

Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Feb 05, 2023

गोविंदगढ़। जयपुर जिले के रेनवाल थाना इलाके में छोटी डूंगरी से लालासर जाने वाली ग्रेवल सड़क पर शनिवार सुबह लहूलुहान हालत में मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल ने गोविंदगढ़ थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोरी का बास निवासी गिरधारी लाल ढाका जो मंडा भिंडा फैक्ट्री में मजदूरी का कार्य करता था। उसकी हत्या उसकी पत्नी व प्रेमी सहित तीन जनों ने कार की टक्कर मार कर की थी।

murder_1.jpg

दुर्घटना का रूप देने का प्रयास….
हत्या को दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस जांच में मामले का खुलासा हो गया। युवक की हत्या गोविंदगढ़ थाना सीमा क्षेत्र के फोरेस्ट चौकी बावड़ी गोपीनाथ में कच्चे रास्ते में की थी। जहां उसका मोबाइल फोन व काफी खून बिखरा होने के साथ ही वाहन का निशान भी मिले थे। जिस पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम ने नमूने उठाने के साथ ही मामले की गहनता से जांच की ओर तकनीकी सहायता से मृतक की पत्नी, मृतक के मौसेरे भाई सहित एक अन्य साथी से थाने लाकर गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने हत्या करना कबूल लिया।

मानवता शर्मशार: युवक को शराब पिलाकर दिया धक्का, दम निकलने तक कार से रौंदते रहे

मृतक को शराब पिलाकर उतारा मौत के घाट….
पुलिस ने बताया कि सुनील एक हॉस्पीटल में का काम करता था। षड्यंत्र के तहत सुनील गढ़वाल में रात्रि ड्यूटी कैंसिल करवाई।‌ 3 फरवरी शाम करीब 6 बजे रमेश कुमार मृतक गिरधारी लाल को साथ ले जाकर सुनसान जगह शराब पिलाई। वहीं सुनील भी कार लेकर खाल्डा में आ गया।‌ शराब का नशा होने के बाद षड्यंत्र के तहत रमेश ने मृतक गिरधारीलाल को धक्का देकर देकर गिरा दिया। सुनील ने मृतक पर कार चढ़ा दी। पहली बार कार चढ़ाने से उसके पैर टूट गए, लेकिन सांस चल रही थी। जिस पर फिर कार चढ़ा कर मौत के बाद शव को कार में डालकर डूंगरी खुर्द की तरफ ले गए। वहां ले जाकर शव सुनसान जगह पटक कर फिर कार चढ़ाकर दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया। इसके बाद दोनों आरोपी अपने-अपने घर आ गए। घर आने के बाद आरोपी रमेश ने मृतक की पत्नी कमला उर्फ पूजा को गिरधारी की हत्या करने के बारे में जानकारी दी।

murder_hatya.jpg

इनको किया गिरफ्तार…..
गोविंदगढ़ पुलिस उपाधीक्षक बालाराम ने बताया कि मृतक गिरधारी लाल की हत्या के मामले में गोरी का बास निवासी रमेश कुमार ढाका (21) पुत्र तेजपाल ढाका, सुनील कुमार गढ़वाल (23) पुत्र लालाराम उर्फ लालचंद वह मृतक की पत्नी कमला उर्फ पूजा (23) को गिरफ्तार किया है। हत्या में उपयोग ली कार जब्त कर एफएसएल जांच करवाई जाएगी।