कोटखावदा@पत्रिका . शिवदासपुरा थाना इलाके की ग्राम पंचायत हरिपुरा के ग्राम अचलपुरा में भूमि विवाद में एक महिला की मौत हो गई। एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ पुलिस थाना शिवदासपुरा में देर रात को मामला दर्ज हुआ है।वही मृतका के पति ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है। सोमवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया।
शिवदासपुरा थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि रामवतार(62) पुत्र लादूराम हरियाणा ब्राह्मण निवासी अचलपुरा थाना शिवदासपुरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि बाबूलाल शर्मा के परिवार के साथ भूमि विवाद चल रहा है तथा इसी जमीन के विवाद के चलते हुए लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व झगड़ा हुआ था।
तब उन्होंने थाने में मामला दर्ज कराया था। तब भी उनके साथ मारपीट की गई थी। जिससे हमने इन्हें पाबंद करवाया था। लेकिन यह लोग रोज हमारे परिवार को डराते धमकाते थे तथा मारपीट करते थे। वही 4 जून 2023 को लगभग शाम 4:30 बजे हमारी स्वयं की ट्रॉली से गोबर खाद भर रहे थे।तभी लगभग शाम 5 बजे हमें गाली गलौज कर मारपीट करने लगे तो उनकी पत्नी दाखा देवी बीच-बचाव करने लगी तो बीच बचाव में उनकी पत्नी की मौत हो गई।