
नया रिक्शा खरीदकर पत्नी और बेटे के साथ जा रहा था ससुराल, हादसे में चली गई पत्नी की जान
जयपुर। राजमार्ग पर सनसीटी के सामने बुधवार दोपहर ई-रिक्शा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा सवार चालक घायल हो गया और उसकी पत्नी की मौत हो गई। हरमाड़ा पुलिस ने बताया कि हरमाड़ा घाटी में किराए के मकान से रहने वाले मोतीलाल सैन (33) सोमवार को नया ई-रिक्शा लेकर आया था। रिक्शे से बुधवार को पत्नी खुशबू (24) व ढाई वर्षीय बच्चे के साथ गोविंदगढ़ में ससुराल जा रहा था। जहां बडपीपली से पहले पटेल होटल के सामने जयपुर की तरफ से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे चालक मोतीलाल व पत्नी खुशबू गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची टोल एम्बुलेंस से दोनों को चौमूं के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने खुशबू को मृत घोषित कर दिया। पति को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। हरमाड़ा पुलिस ने शव का कांवटिया अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा।
ई रिक्शा से गोविंदगढ़ जा रहा था.....
युवक पहले हरमाड़ा स्थित परचून दुकान पर काम करता था। उसने कुछ दिनों से दुकान पर जाना छोड़ दिया और सोमवार को ही वह नींदड़ मोड़ स्थित शोरूम से सवारी ई-रिक्शा लेकर लेकर आया था। जहां खुशी के माहौल में पत्नी और ढाई वर्षीय बेटे के साथ गोविंदगढ़ स्थित ससुराल जा रहा था। जहां रास्ते में ही किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
Published on:
21 Sept 2023 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
