बस्सी ञ्च पत्रिका. फुलेरा दोज पर माली समाज विकास संस्थान की ओर से आयोजित सामुहिक विवाह सम्मान के लिए रविवार को महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा कस्बा के कल्याणगंज के निजी गार्डन से गाजे बाजे के साथ रवाना हुई। इससे पूर्व वैदिक मंत्रोचार के साथ पंडितों ने ध्वज पूजन करवाया।
सैंकड़ों की तादात में महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए डीजे की धुन पर नाचती – गाती निकली।
कलश यात्रा गौर बाजार, बिदाजी तिराहा, चक रोड, बस स्टैंड, तुंगा रोड, देवगांव रोड होते हुए विराजपुरा स्थित महात्मा गांधी खेल स्टेडियम पहुंची। जहां ठाकुरजी को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।