
निराश का सामना करना पड़े, लेकिन कभी हार नहीं मानें : लक्की राजोर
जयपुर। लक्की राजोर को पढ़ाई के साथ-साथ कहीं न कहीं लगता था कि जिंदगी में कुछ बड़ी कामयाबी हासिल करनी है। उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिंग और म्यूजिक आर्टिस्ट में काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पहचान बनाई। आज इनके सोशल मीडिया पर लाखों फैन फॉलोइंग हैं।
लक्की राजोर (Lucky Rajor) का मानना है कि कोई भी काम ऐसा नहीं होता, जो इंसान न कर सके। काफी बार इन्होंने निराश का सामना करना पड़ा, लेकिन कभी हार नहीं मानी। हमेशा अपने सपनों को सच करने में लगी रही। फिर चाहे कितनी भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा हो।
लक्की राजोर ने बताया कि अभी काफी सारे प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। उन्होंने काफी बड़े बड़े सेलिब्रिटीज के साथ काम किया है। वह न केवल अपनी महान जीत से दुनिया को रोशन करने वाली प्रतिष्ठित शख्सियत हैं, बल्कि उन असंख्य युवाओं के लिए एक आदर्श भी हैं, जिनकी आंखें अपने जादुई कौशल से दुनिया पर राज करने के सपनों से चमकती हैं।
Published on:
16 Feb 2024 10:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
